२२ मार्च २०१९ को फेसबुक के ‘Vijay Singh Patel’ नामक एक यूजर ने एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट मे एक बालिका को एक महिला पुलिस कर्मचारी के साथ दर्शाया गया है | इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि “ये बिटिया मुंबई से आने वाली ट्रेन में बरेली में मिली है सोनल पटेल नाम है आगे भेजे ताकि अपने माँबाप से मिल सके |” क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले उपरोक्त पोस्ट मे दिए गए तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज मे ढूंढा, तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
‘Indianexpress’ द्वारा १७ मई २०१६ को दी गयी इस ख़बर में लिखा है कि नागपुर रेलवे स्टेशन पर ४ साल की एक बालिका खो गयी थी मगर सोशल मीडिया की वजह से २० मिनट के अंदर यह बालिका अपने माँ-बाप को वापस मिल गयी | इस ख़बर के मुताबिक इस बालिका का नाम अवनी जैन बताया गया है |
IndianexpressPost | ArchivedLink
इस बारे मे सुरेश प्रभु(वाणिज्य मंत्री) का ११ मई २०१६ को किया गया ट्वीट भी हमें मिला |
इस संशोधन से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे दी गयी तस्वीर सोनल पटेल की नहीं है | यह तस्वीर अवनी जैन की है जो नागपुर रेलवे स्टेशन पर खो गयी थी और २० मिनिट मे वापिस अपने परिवार से मिल गयी थी |
फिर हमने सोनल पटेल के बारे मे गूगल मे ‘Sonal Patel missing girl mumbai’ की वर्ड्स से ढूंढा, तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
इस संशोधन से हमें फेसबुक मे मधुश्री भट्टाचार्या द्वारा साझा की गयी एक पोस्ट मिली | इस पोस्ट का दावा उपरोक्त पोस्ट के दावे से मिलता-जुलता है, मगर तस्वीर किसी और बालिका की है |
इसके अलावा हमें अनीता के. शाह द्वारा ४ अगस्त २०१७ साझा की गयी एक और पोस्ट मिली, जिसमे भी समान दावा किया गया है मगर नाम और तस्वीर अलग है |
इस संशोधन से यह पता चलता है कि एक नाम से ही कई बालिकाओं की तस्वीरें अलग अलग नाम से २०१६ से साझा की जा रही है | छोटे बच्चों के लापता होने की ख़बरें देख लोग सोशल मीडिया पर मदद करने के लिए साझा कर देतें हैं, मगर यह ख़बर कितने हद तक वैध है इस बात की पुष्टि साझा करते वक़्त नहीं की जाती हैं |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “ये बिटिया मुंबई से आने वाली ट्रेन में बरेली में मिली है सोनल पटेल नाम है आगे भेजे ताकि अपने माँबाप से मिल सके |” ग़लत है | उपरोक्त पोस्ट मे साझा की गयी तस्वीर अवनी जैन नामक बालिका की है जो मई २०१६ को नागपुर रेलवे स्टेशन पर खो गयी थी और बाद मे सोशल मीडिया के मदद से अपने परिवार से मिल गयी |
Title:क्या बरेली के स्टेशन मे सोनल पटेल नामक यह बालिका खो गयी है ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…
दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …