Political

क्या ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के समर्थन में उतरे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी? नहीं यह दावा गलत है …

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अब ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के समर्थन में उतर आए हैं। 

वायरल वीडियो में मनोज तिवारी को सफाई कर्मियों के प्रति संवेदना जताते हुए सुना जा सकता है। वीडियो के एक हिस्से में वो कहते हैं, उनको जा कर के देखना होगा यहां जो सफाई कर्मचारी वो कैसे हर दो-तीन महीने बाद फेंकने के लिए मजबूर हो जाते हैं, सभापति महोदय। उसके अपने बच्चों के दूध पिलाने और उसकी शिक्षा के लिए भी समस्याएं आती हैं। जो-जो हमारे साथी यहां बोल रहे हैं, उनको वो दर्द देखना पड़ेगा।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एसडीएम ज्योति मौर्य पर मनोज तिवारी का बड़ा बयान लाइव। ज्योति मौर्य एसडीएम समाचार, आलोक मौर्य समाचार। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने मनोज तिवारी के भाषण को अलग-अलग शब्दों से ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें मनोज तिवारी का ये वायरल वीडियो भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला।

वीडियो को एक साल पहले अपलोड किया गया था। 

वायरल वीडियो में मनोज तिवारी का जो वीडियो इस्तेमाल किया गया है, वो मार्च, 2022 के उनके एक भाषण को एडिट कर बनाया गया है। निम्न में पूरी खबर देखें।

खबर के मुताबिक उस वक्त वो लोकसभा में ‘दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अमेंडमेंट बिल-2022’ के बारे में बात कर रहे थे।

वीडियो में वो कह रहे हैं, “इस बिल को समझने के लिए उनको जाकर देखना होगा यहां जो सफाई कर्मचारी हैं, वो कैसे हर दो-तीन महीने बाद तमाम परेशानियों को झेलते हुए कूड़ा फेंकने के लिए मजबूर हो जाते हैं। दिल्ली के सफाई कर्मियों के बारे में बात कर रहे थें।

इसके अलवा पूरे भाषण को सुनने के बाद हमने जाना कि मनोज के बयान का जो हिस्सा वायरल हो रहा है,उसमें से ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री’ वाली बात हटा दी गई है,और वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया गया है। 

इसके आलावा गूगल हमने गूगल पर यह भी खोज की कि क्या मनोज तिवारी ने ज्योति मौर्या को लेकर कोई बयान दिया है ? पर ऐसी कोई खबर हमें नहीं मिली इसलिए ये स्पष्ट होता है कि वायरल दावा झूठा है।

SDM ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा ने आलोक मौर्य और पूरे परिवार पर दर्ज कराई FIR

एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने अब ज्योति के ससुराल वालों पर केस दर्ज किया है। जिससे इस केस में नया मोड़ आ गया है। माना जा रहा है कि इससे ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शुभ्रा मौर्या ने यह केस अपने पति, देवर आलोक मौर्य और सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराया है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के समर्थन में नहीं आये हैं। वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।  

Title:क्या ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के समर्थन में उतरे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी? नहीं यह दावा गलत है …

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

12 hours ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

12 hours ago

पहलगाम घूमने गया ये कपल सही सलामत है, आतंकी हमले में नहीं गई है जान…

पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…

12 hours ago

चार साल पहले कोकेरनाग में हुए मुठभेड़ का वीडियो पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…

12 hours ago