‘फर्स्ट इंडिया न्यूज़’ के ब्रेकिंग न्यूज़ टेम्प्लेट का इस्तमाल कर फैक पोस्ट बनाया गया है। ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज़’ ने स्पष्ट किया है कि वायरल ग्राफ़िक एडिटेड और नकली है।

सोशल मीडिया पर एक ब्रेकिंग न्यूज का ग्राफिक शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम चलाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार अगले तीन दिनों के अंदर इंस्टाग्राम पर बैन लगाने का फैसला लिया है।
वायरल पोस्ट में लिखा गया है- भारत सरकार अब करेगी ईस्टाग्राम बैन 18 वर्ष से कम लड़के व लडकियो को हो रहा है भारी नुकसान भारत सरकार का कहना है कि अट्ठारह वर्ष से कम आयु वाले ज्यादा चलाते हैं व पढ़ने के समय हो रहा है ओर गलत विडियो हो रहे है वायरल ईस्टाग्राम पर पिछले 1 महीने से एक गलत सॉन्ग हो रहा है वायरल 15 मिलियन बनाई गई रीले इसी कारण से लेकर भारत सरकार पूरे भारत मे अगले 3 दिनों के अंदर कर रही है इंस्टाग्राम बैन।

फेसबूक । आर्काइव
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट की सच्चाई के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्डस् का इस्तमाल कर इंटरनेट पर सर्च किया। लिकीन हमें एसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे ये स्पष्ट हो सरके की भारत सरकार अगले तीन दिनों के अंगर इंस्टाग्राम बैन करने का एलान किया हो। हमें किसी भी वेबसाइट पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी भी नहीं मिली।
इसके अलावा, हमने देखा कि वायरल ग्राफ़िक में दाईं ओर एक लोगो है। जिसमें लिखा गया है ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज़’ ।

हमने गूगल पर ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज़ और इंस्टाग्राम बैन लीख कर सर्च किया , लेकिन हमें ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज़ पेज पर एसी कोई खबर नहीं मिली।
आगे सर्च के दौरान हमें ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज़’ का एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट 16 जून 2023 को की गई थी। ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज़’ ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि वायरल ग्राफिक फेक और एडेड है।
उनके ब्रेकिंग न्यूज टेम्प्लेट का इस्तमाल कर वायरल पोस्ट बनाया गया है। उनकी कानूनी टीम इस मामले की जांच कर रही है।
इसके अलावा, आज और अभी भी भारत में इंस्टाग्राम चल रही है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि पोस्ट में किया गया दावा झूठा है। ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज़’ के ब्रेकिंग न्यूज़ टेम्प्लेट का इस्तमाल कर फैक पोस्ट बनाया गया है। ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज़’ ने स्पष्ट किया है कि वायरल ग्राफ़िक एडिटेड और नकली है।

Title:क्या भारत सरकार ने इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है? नहीं, दावा झूठ है….
Written By: Sarita SamalResult: False
