Social

डासना फैक्ट्री ब्लास्ट में 40 लोगों की मौत की खबर झूठी – वायरल वीडियो यूपी के हापुड़ केमिकल फैक्ट्री का है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद के डासना फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 40 लोगों की मौत हो गई। 30 सेकंड के इस वायरल वीडियो में दो-तीन लोगों को गंभीर हालत में नजर आ रहे है। वहीं फैक्ट्री ब्लास्ट के कारण आग में सब कुछ तहस नहस होते हुए देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा गया है कि “गाजियाबाद डासना फैक्ट्री में ब्लास्ट अभी तक 40 लोगों की मौत हुई ,भगवान इन सभी की आत्मा को शांति दे।“

इंस्टाग्रामआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो में एक जगह पर रुचि इंडस्ट्रीज, हापुड़, यूपी  लिखा हुआ है। गूगल पर ढूंढने पर 4 जुन 2022 को रिपब्लिक वर्ल्ड पर वायरल वीडियो मिला। खबर अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ इलाके की है। 

ज़ी न्यूज़ में प्रकाशित खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में 4 जून को एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत और 15 से अधिक लोग घायल हो गये थे। 

इस हादसे की अन्य खबरे आप यहां, यहां और यहां पर भी देख सकते हैं। 

वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का हमने विश्लेषण करने पर स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में दिख रहा फैक्ट्री यूपी के हापुड़ स्थीत एक केमिकल फैक्ट्री की है। 

क्या गाजियाबाद के डासना फैक्ट्री ब्लास्ट में 40 लोगों की मौत हो गई? 

यह जानने के लिए हमने गाजियाबाद स्थित मसूरी थाने के एसएचओ रवींद्र संत से बात की।  उन्होंने बताया कि डासना में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है। ये जानकारी झूठी है। हाल ही में हापुड़ इलाके स्थीत धौलाना में एक साबुन फैक्ट्री में 8 दिन पहले धमाका हुआ था। डासना में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

निष्कर्ष

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो यूपी के हापुड़ स्थित एक केमिकल फैक्ट्री का है। डासना के फैक्ट्री ब्लास्ट में 40 लोगों की मौत हो ने की खबर झूठी है। 

Title:डासना फैक्ट्री ब्लास्ट में 40 लोगों की मौत की खबर झूठी – वायरल वीडियो यूपी के हापुड़ केमिकल फैक्ट्री का है।

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

4 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

4 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

19 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

19 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

21 hours ago