यह खबर गलत है। हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है।
हाल ही में बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स हुये । जिसमें भारत ने 61 पदक जीते है। एक खबर में दावा किया जा रहा है कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमा दास ने 400 मीटर की दौड़ में मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। सोशल मीडिया पर यूज़र्स उन्हें इस बात की बधाई दे रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“गोल्डन गर्ल 400 मीटर की दौड़ में मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने पर देश की आन बान शान बहन हिमा दास जी को बहुत बहुत बधाई हो आपके उज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं। #CommonwealthGames2022”
Read Also: कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर आये खिलाड़ियों की यह तस्वीर किसान आंदोलन की नहीं
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरूवात हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमने ये जानने की कोशिश की कि कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमा दास का प्रदर्शन कैसा रहा। सबसे पहली चीज़ हमें ये पता चली कि हिमा दास ने इस बार कोई पदक हासिल नहीं किया है। 6 अगस्त को प्रकाशित ओलंपिक के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में बताया गया है कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमा दास 200 मीटर की फाइनल रेस में क्वालीफाई नहीं हो पायी। वे सेमी-फाइनल की रेस में पहले आठ धावकों में अपनी जगह नहीं बना पायी। सेमी-फाइनल में 24 धावकों में उनका 10 वा रैंक आया है।
इस खबर के मुताबिक हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 200 मीटर रेस और महिलाओं की 4×100 मीटर स्पर्धा में भाग लिया था।
आगे बढ़ते हुये 7 अगस्त को स्पोर्टस्टार नामक वेबसाइट पर हमने पाया कि महिलाओं की 4×100 मीटर दौड़ में भारत पाँचवें नंबर पर आया है। इसमें भी हमें कोई पदक नहीं मिला।
इससे हम यह कह सकते है कि हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 400 मीटर की दौड़ में भाग नहीं लिया और वे कोई भी पदक नहीं जीत पायी।
फिर हमने ये जानने की कोशिश की कि क्या कभी भी हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है।
नीचे दिये गये दोनों भी बोक्स में आप मिल्खा सिंह और हिमा दास के रिकॉर्ड देख सकते है। अगर दावे के हिसाब से केवल 400 मीटर की दौड़ की बात की जाये तो मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड 45.6 सेकंड का है और हिमा दास का 50.79 सेकंड। बाकी सारी श्रेणियों में भी आप देख सकते है कि हिमा दास ने मिल्खा सिंह से ज्यादा टाइम में दौड़ खत्म की है।
ओलंपिक (26 जनवरी 2022)
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। हिमा दास ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में एक भी पदक नहीं जीता है और ना ही मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है।
Title:क्या कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…