सोशल मीडिया पर हिमालय ड्रग कंपनी के सामान के साथ एक व्यक्ति की तस्वीर को साझा करते हुये ये दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति हिमालय ब्रांड के संस्थापक मोहम्मद मेनल है जो अपने कंपनी प्रॉफिट में से १० प्रतिशत का हिस्सा आतंकवादी संगठनों को दान करते है | साथ ही पोस्ट में लोगों को आग्रह किया गया है कि इस ब्रांड के सामान को ना खरीदें |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “ये है हिमालय कंपनी का मालिक, मोहम्मद मेनाल ये अपना कुल आय में से 10% जिहाद को सहयोग करता है! इस कंपनी का कोई भी सामान न ख़रीदे!”
अनुसंधान से पता चलता है कि...
फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया कि वायरल तस्वीर मोहम्मद मेनल की नहीं है बल्कि हिमालय कंपनी के सीईओ- फिलिप हेडन की है और इस कंपनी का आतंकवादी संगठन के साथ कोई संबंध नहीं है |
जाँच की शुरुवात हमने हिमालय ड्रग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर वायरल पोस्ट के बारे में खोज करने से की, जिसके परिणाम से हमें पता चला कि इस कंपनी के संस्थापक, मोहम्मद मेनल है | इसी वेबसाइट से हमें उनकी तस्वीर मिली और हमें पता चला की वायरल पोस्ट में मोहम्मद मेनल के नाम पर गलत तस्वीर फैलाई जा रही है |
वायरल पोस्ट में किसकी तस्वीर है?
वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे यह तस्वीर इकनोमिक टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक खबर में उपलब्ध मिली | खबर में दी गई जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति का नाम फिलिप हेडन, जो हिमालय ड्रग कंपनी के सीईओ है |
नीचे आप हिमालय इंडिया के संस्थापक मोहम्मद मेनल और सीईओ फिलिप हेडन के तस्वीरों की तुलना देख सकते है |
तत्पश्चात हमने यह ढूँढने का प्रयास किया कि हिमालय कंपनी या वहां काम करने वाले किसी भी व्यक्ति का किसी आतंकवादी संगठन के साथ संबंध है | इस विषय पर जाँच करने पर हमें हिमालय इंडिया का आधिकारिक ट्वीट मिला जिसमें सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन किया गया है | इस ट्वीट में बताया गया है कि, “हिमालय एक सच्ची, पूर्व-स्वतंत्रता, ‘मेड इन इंडिया’ वेलनेस ब्रांड है, जो भारत और दुनिया भर में बेचा जाता है, जो 1930 से ‘स्वच्छ भारत’ के महान दृष्टिकोण में योगदान देता आ रहा है| एक कंपनी के रूप में, हम ‘उपचारात्मक’ के धर्म का पालन करते हैं और हमारी जाति और पंथ कल्याण और खुशी हैं। नकारात्मक और झूठी अफवाहों को नष्ट करना; फॉरवर्ड क्लिक न करे | जय हिन्द! -हिमालय ड्रग कंपनी”
इसके अलावा हिमालय इंडिया ने वायरल हो रही अफवाहों के संबंध में एक और ट्वीट भी जारी किया है, जिसे आप नीचे देख सकते है |
इन स्पष्टीकरणों से यह साफ़ होता है की मोहम्मद मेनल या फिलिप हेडन, आतंकवादी संगठनों का सहयोग नहीं करते और ना ही वे अपनी आय का 10% आतंकवादी संगठनों को सहयोग राशि के रूप में देतें है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल पोस्ट में दिख रहे व्यक्ति मोहम्मद मेनल नहीं बल्कि हिमालय ड्रग कंपनी के सीईओ, फिलिप हेडन है तथा किसी भी आतंकवादी संगठन के साथ संबंध नहीं रखते है और ना ही उपरोक्त दावों के अनुरूप किसी आतंकी संगठन को सहयोग करते हैं |
Title:क्या हिमालय ड्रग कंपनी के मालिक अपने प्रॉफिट में से १०% आतंकवादी संगठनों को सहयोग राशि के रूप में देते है?
Fact Check By: Vaidehi GargResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…