विभिन्न राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए वीडियो को गलत सन्दर्भ में फैलाया जा रहा है। वीडियो पाकिस्तान का है। और इसका भारत से कोई संबंध नहीं है।
देश में चुनावी माहौल ज़ोरो पे है। पांच राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां हो चुकी है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है.जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की अपनी कविता के ज़रिए गरीबी की दुर्दशा और उस पर पड़ने वाले राजनीती के प्रभाव के बारे में बात कर कुछ पंक्तियाँ सुना रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भारत का है और ये कविता देश के गरीबों के लिए है। कैप्शन में लिखा गया है कि…
इस नन्हीं बच्ची से इस देश में गरीबों के हालात। यही हक़ीक़त है जो मोदी, शाह नहीं समझ रहे हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि इस वीडियो को अब नेताओं द्वारा साझा किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो को साझा करते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आड़े हाथ लिया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट्स लिया और गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। जहां वायरल वीडियो हमें कई यूट्यूब और सोशल मीडिया पर साझा किया हुआ दिखाई दिया। लेकिन मूल वीडियो हमें Revolutionary फेसबुक पेज पर मिला जिसे 11 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था।
पोस्ट उर्दू में लिखा गया था। जिसकी जांच में हमें पता चला कि ये पेज एक पाकिस्तानी पेज है।
आगे की पड़ताल में हमने लड़की के बारे में जानने की कोशिश की। हमने फेसबुक पेज पर लिखी उर्दू लिखावट को गूगल ट्रांसलेट से समझा। जिसके बाद वायरल वीडियो में दिख रही लड़की का यूट्यूब चैनल मिला। इसमें उसका नाम अरबाब खान सकीना लिखा गया है।
अरबाब खान सकीना की इस यूट्यूब चैनल पर उनकी अन्य कई शायरी वीडियो भी देखें जा सकते हैं।
और यहीं पर हमने वायरल वीडियो को भी अपलोडेड देखा।
हमने अपनी खोज में अरबाब खान सकीना के फेसबुक पेज को भी स्कैन किया। साथ ही अबाउट सेक्शन में जा कर और जानकारियां हासिल की। पता चला कि अरबाब खान सकीना लाहौर, पंजाब, पाकिस्तान की रहने वाली है।
इससे साफ हो गया है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, कविता के जरिए गरीबों का दर्द बयां कर रही लड़की का ये वायरल वीडियो पाकिस्तान का है। इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है। जिसे विभिन्न राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के गलत दावे से फैलाया जा रहा।
Title:वीडियो में दिखाई दे रही लड़की कविता का सच न तो भारत से है और न ही ये लड़की भारतीय है।
Written By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…