
फोटो क्रेडिट- सिनेमा ब्लेंड
१४ नवंबर २०१९ को “bbc.247updatednews” नामक एक वेबसाइट द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “बीबीसी: ड्वेन ‘द रॉक‘ जॉनसन की ४७ साल की उम्र में एक भयानक असफल स्टंट के के चलते निधन हुआ | बीबीसी समाचार” | यह खबर एक न्यूज़ बुलेटिन वीडियो के रूप में देखा जा सकता है, जहाँ हम एक न्यूज़ एंकर को यह कहते हुए सुन सकते है कि फ़ास्ट एंड फ्युरिअस के एक्टर की मौत की खबर के बारें में अधिक जानकारी-जिसके बाद हम ड्वेन जॉनसन के तस्वीर को देख सकते है | वायरल वीडियो में उस पर न्यूज चैनल BBC News का लोगो देखा जा सकता है |
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के मशहूर अभिनेता ड्वेन जॉनसन का स्टंट करते हुए निधन हो गया है | ड्वेन जॉनसन को उनके रिंग नाम “द रॉक” से भी जाना जाता है, जो एक अमेरिकी-कनाडाई अभिनेता, प्रोडूसर और पूर्व पेशेवर पहलवान हैं |
वेबसाइट लिंक | आर्काइव लिंक | आर्काइव वीडियो
इस खबर को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |
उनकी मृत्यु का यह वीडियो यूट्यूब पर भी उपलब्ध है | वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “बीबीसी ब्रेकिंग न्यूज़: ४७ साल के उम्र में ड्वेन जॉनसन का एक स्टंट के दौरान हुआ निधन |”
अनुसंधान से पता चलता है कि….
जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को ध्यान से देखने से की, BBC News लोगो के साथ वायरल वीडियो एक छोटे समाचार क्लिप के साथ दिखाई दिया, जहां एंकर यह कहते हुए अपना बुलेटिन शुरू करते हैं कि, “फ़ास्ट एंड फ्युरिअस के एक्टर के मौत की खबर के बारें में आधिक जानकारी |”
लेकिन इससे पहले कि वे मरने वाले व्यक्ति का नाम बता पाते, स्क्रीन पर ड्वेन जॉनसन की तस्वीर दिखाई देती है, फिर नीचे बोल्ड फॉन्ट में एक टिकर बैंड देखा जा सकता है जिसमे लिखा गया है ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन की ४७ साल की उम्र में एक भयानक स्टंट के करते हुए निधन हुआ है |इसके पश्चात हमने यूट्यूब पर “BBC News details on death of fast and furious star” जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए इस वीडियो को ढूँढा, परिणाम से हमें २ दिसंबर २०१३ को ABC News के आधिकारिक अकाउंट से प्रसारित एक न्यूज़ बुलेटिन का वीडियो मिला जहाँ हम उपरोक्त पोस्ट के वीडियो के एंकर को बिलकुल उन्ही शब्दों का इस्तेमाल करते हुए फ़ास्ट एंड फ्युरिअस के स्टार पॉल वॉकर और उनके दोस्त, रॉजर रोड्स के निधन की खबर देते सुन सकते हैं | इस बुलेटिन में न्यूज़ एंकर कहते है कि उन दोनों की मौत एक भयानक सड़क दुर्घटना में हुई है | इससे हमें यह पता चलता है कि मूल वीडियो ABC News से लिया गया है |
इससे यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल ड्वेन जॉनसन की मौत की खबर का वीडियो एक एडिटेड विडियो है, जिसे मूल रूप से पॉल वॉकर की मृत्यु के न्यूज़ बुलेटिन को एडिट कर जोड़ा गया है | नीचे आप मूल वीडियो के साथ एडिट किये गये वीडियो की तुलना देख सकते है | मूल वीडियो में फ़ास्ट एंड फ्युरिअस के स्टार पॉल वॉकर और उनके दोस्त, रॉजर रोड्स के निधन की खबर साझा की जा रही है जबकि एडिटेड वीडियो में कहा जा रहा है कि अभिनेता ड्वेन जॉनसन की ४७ साल की उम्र में मौत हो गयी है | साथ ही हम यह भी देख सकते है कि BBC News का लोगो भी गलत तरीके के जोड़ा गया है |
इसके पश्चात हम ड्वेन जॉनसन के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गये, जहाँ हमने पाया कि १५ नवंबर २०१९ को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कैसे उन्होंने २०१६ में डिज्नी के मोआना नामक फिल्म के प्रेमीअर पर लीन मनुएल के साथ गाना गया था |
इस वीडियो को अपलोड करने वाली वेबसाइट विश्वसनीय समाचार सोर्स की तरह नहीं दिखती है व वेबसाइट का होमपेज भी काम नही कर रहा है | किसी अन्य विश्वसनीय समाचार चैनल ने इस अभिनेता के मृत्यु के बारे में हाल ही में कोई समाचार नहीं प्रसारित किया है | दूसरी ओर, ड्वेन जॉनसन ट्विटर पर एक्टिव है और हम उनके द्वारा हाल ही में किये गये ट्वीट को देख सकते है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल वीडियो ABC News द्वारा प्रसारित एक पुरानी रिपोर्ट को एडिट कर बनाया गया है, जहाँ BBC News का नाम गलत तरीके से जोड़ा गया हो | अभिनेता ड्वेन जॉनसन जीवित है और ऐसी कोई स्टंट दुर्घटना नहीं हुई है | फैक्ट क्रेस्सन्डो ड्वेन जॉनसन की लंबी उम्र की कामना करते है |

Title:फैक्ट चेक- अभिनेता ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन के निधन की खबर हुई वायरल |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
