कोविड-19 के चलते सोशलमंचो पर कई तरह के दावे किये जाते रहें हैं, अकसर इनमें से अधिकतर दावे भ्रामक व पूर्ण रूप से गलत होते हैं, ऐसा ही एक बहुचर्चित दावा सोशलमंचो पर वाईरल होता दिख रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि इज़रायलमें करोना से एक भी मौत नहीं हुई है और ऐसा होने का मुख्य कारण वहाँ के लोगों द्वारा नींबू और बायकार्बोनेट(बेकिंग सोडा) को मिलाकर गरम चाय की तरह पीने से है, दावे के अनुसार से मिश्रण करोनावायरस को तुरंत मार देता है।
उपर नज़र आ रहे मैसेज में लिखा है,
“इज़रायल में कोविड 19 से कोई मृत्यू नहीं हुई है। कोविड 19 का इलाज मिल गया है और उसे खत्म करने का तरीका भी मिल गया है। यह सूचना इज़रायल से आई है और वहा इस वायरस की वजह से कोई मृत्यू नहीं हुई है। यह रैसिपी आसान है, 1. नींबू 2. बायकार्बोनेट को मिलाकर गरम चाय की तरह रोज़ दोपहर में पीयें। नींबू और गरम बेकिंग सोडा के मिश्रण से कोरोनावायरस मर जाता है और शरीर से कोरोनावायरसको पूरी तरह खत्म कर देता है। यह दोनों ही कंपाऊंड इम्यून सिस्टम को अल्कलाइज़ करते है।
इसी वजह से इज़रायल के लोग इस वायरसके होते हुये भी निश्चिंत हैं। इज़रायल के सभी लोग रोज़ रात में गरम पानी में नींबू और थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर पीते है क्योंकि यह साबित हो गया है कि यह मिश्रण वायरस को मार देता है।
मैं मेरे परिवार और दोस्तों के साथ यह मैसेज शेयर कर रहा हूँ ताकि कोई भी कोरोनावायरस से संक्रमित ना हो।
कृपया इस मैसेज को जल्द ही शेयर करें ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने उपरोक्त दावे की पड़ताल कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल सर्च करने से की, हमें विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इज़रायल को लेकर जारी किये हुये आंकड़ों से पता चला कि इज़रायल में कोरोनावायरसके चलते 21 जुलाई 2020 तक 410 लोगों की मृत्यू हो चुकी है और अब तक वहाँ 50,493 संक्रमित लोग है।
उपरोक्त आंकड़ों से ये साबित होता है कि इजराइल में करोना संक्रमण मृत्यु से सम्बंधित दावा सरासर गलत है, चूंकि उपरोक्त मैसेज में गरम पानी के साथनींबू और बायकार्बोनेट (बेकिंग सोडा)का मिश्रण मिलाकर पीने से कोरोनावायरसके मरने व शरीर में मौजूद कोरोनावायरस खत्म होने का भी दावा किया गया है, इस दावे के स्पस्तीकरण के लिए हमने मुंबई के नायर अस्पताल की इ. एन. टी विशेषज्ञ और हेड ऑफ डीपार्टमेंट डॉ. बची हाथिराम से इस सम्बन्ध में बात की और उन्होंने हमें बताया कि“मैसेज में दिए गए दावे को साबित करने के लिए कोई प्रामाणिकसबूत नहीं है साथ ही मैं आपके माध्यम से सभी से यही आग्रह करूंगी कि ऐसे मैसेजेस को सोशल मीडिया पर सावधानी से पढ़ेंऔर ऐसे मनगढ़ंत दावों पर अमलन करें क्योंकि ऐसा करने पर हमारी सेहत में सुधार के बदले भारी नुकसान हो सकता है और जान भी जा सकती है“।
उपर दिए गए दावे में यह भी लिखा है कि नींबू और बेकिंग सोडा हमारे इम्यून सिस्टम को अल्कलाइज़ करते है। इसके उपर डॉ हाथिराम का कहना है कि, “इस दावे का भी कोई सबूत नहीं है। हमारी इम्यूनिटी स्वस्थ आदतों से बढ़ती है। दावे में दिए गए ऐसे नुस्खे हमारे लिए हानिकारक हो सकते है, खास तौर पर तब जब उनकी वैज्ञानिक क्षमता शंकास्पद हो।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त मैसेज को गलत पाया है। इज़रायल में कोरोना वायरस से 21 जुलाई तक 410 लोगों की मृत्यूहई हैं साथ ही किया गया दावा कि गरम पानी, नींबू और बायकार्बोनेट(बेकिंगसाडा) मिलाकर पीने से कोरोनावायरस तुरंत मर जाता है-गलत है।
Title:इज़रायल को लेकर किये गए दावे गलत हैं व गरम पानी में नींबू और बायकार्बोनेट मिलाकर पीने सेकरोनावायरस नहीं मरता है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…