Categories: FalsePolitical

कांग्रेस/युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आई.डी.बी.आई बैंक मैनेजर पर किये गये हमले को शिव सेना कार्यकर्ताओं द्वारा किया हमला बता लोगों को भ्रमित किया जा रहा है|

हाल ही में मुंबई स्थित भारतीय नौसेना के एक पूर्व अधिकारी मदन शर्मा (65) को शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के व्यंग्यात्मक कार्टून को फॉरवर्ड करने के लिए पीटा गया था, इसी घटना को आधार बना सोशल मंचो पर एक अन्य वीडियो को वायरल कर ये दावा किया जा रहा है कि इस बार शिव सैनिकों द्वारा एक बैंक मैनेजर की पिटाई की गई है और ये सब महाराष्ट्र पुलिस की मौजूदगी में हुआ है, वायरल वीडियो में एक आदमी लोगों की भीड़ से घिरा हुआ दिखाई देता है जो उसके साथ बहस कर रहे हैं और बाद में वे उसे थप्पड़ मारने लगते हैं | पूरी घटना पुलिस अधिकारियों के सामने होती है | इस वीडियो को फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में शिवसेना के कार्यकर्ता महाराष्ट्र पुलिस के मौजूदगी में आईडीबीआई बैंक मैनेजर की पिटाई कर रहे है | 

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि

 “शिवसेना के गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में महाराष्ट्र में आईडीबीआई बैंक मैनेजर की पिटाई की |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो से संबंधित ख़बरों को गूगल पर कीवर्ड्स सर्च के माध्यम से ढूँढने से की, जिसके परिणाम में हमें १३ सितम्बर २०२० को टाइम्स नाउ द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली | खबर के मुताबिक बैंक कर्मचारी पर हमला करने वाले युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता थे |

आर्काइव लिंक 

इससे सम्बंधित कीवर्ड्स की जाँच करने पर हमें न्यूज़ १८ लोकमत द्वारा १० सितम्बर २०२० प्रसारित एक खबर प्राप्त हुई जिसे आप नीचे देख सकते हैं |

फैक्ट क्रेसेंडो ने मलकापुर में आईडीबीआई बैंक की ब्रांच से संपर्क किया, वहां के ब्रांच मैनेजर अनिल सावले ने हमें बताया कि 

यह घटना २४ अगस्त २०२० को हुई थी | उनके अनुसार,  उन्होंने कुछ दिन पहले ही मलकापुर ब्रांच के मैनेजर के रूप में जॉइन किया था | वीडियो में दिख रहे आदमी जिन्हें पीटा जा रहा है वह उनसे पूर्व के मैनेजर हैं | पिछले महीने, कुछ लोगों ने मलकापुर बैंक में प्रवेश किया और उपद्रव मचाया | वे चाहते थे कि उनका लोन तुरंत प्रोसेस किया जाये जिसमे देरी होने पर और बैंक प्रबंधक के आश्वासन के बावजूद,  उन्होंने बैंक प्रबंधक के साथ मारपीट की | अनिल सावले जी को पीटने वाले पुरुषों की राजनीतिक संबंध्दता के बारें में कोई जानकारी नही थी |”

तद्पश्चात हमने मलकपुर के पुलिस स्टेशन में मौजूद असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर स्मिता मसाए से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि 

यह घटना २४ अगस्त २०२० की है | इस घटना में पांच पुरुषों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। सभी पांच व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं। वायरल वीडियो में किसानों को फसल लोन पारित होने में देरी होने का आरोप लगाते हुए प्रबंधक के साथ मारपीट की गई थी | इस प्रकरण में शामिल लोग कांग्रेस के तालुका प्रमुख बन्धु चौधरी व युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्त्ता हैं |”

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | २४ अगस्त २०२० को आई.डी.बी.आई मलकापुर शाखा के प्रमुख पर हमला करने वाले कांग्रेस और युवा कांग्रेस सदस्यों को दिखाने वाले एक वीडियो को सोशल मीडिया पर यह दावा करते हुए फैलाया गया है कि हमला शिवसेना के सदस्यों ने किया था, जो कि गलत है |

Title:कांग्रेस/युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आई.डी.बी.आई बैंक मैनेजर पर किये गये हमले को शिव सेना कार्यकर्ताओं द्वारा किया हमला बता लोगों को भ्रमित किया जा रहा है|

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

6 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

6 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

9 hours ago

सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले का नहीं है ये वीडियो, दावा फर्जी…

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से…

9 hours ago

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

1 day ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

2 days ago