Categories: CoronavirusFalse

२०१८ की तस्वीर को वर्तमान में तमिलनाडु के वेल्लोर का बता लॉकडाउन उल्लंघन के नाम से फैलाया जा रहा है |

सोशल मीडिया पर नमाज़ अदा करते हुए पुरुषों के एक समूह की तस्वीर को फैलाते हुए यह दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में देशव्यापी तालाबंदी के दौरान ७०० आदमियों के एक समूह की है, जिन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज अदा की थी | 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच कि शुरुवात हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें यह तस्वीर अलामी स्टॉक फोटोज पर उपलब्ध मिली | हमने पाया कि तस्वीर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर की है, जिसे अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है | आलमी की वेबसाइट के अनुसार, तस्वीर को १७ मई, २०१८ को खींचा गया था | इस तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “इलाहाबाद में रमजान के महीने के दौरान मुस्लिम तरावीह नामक रात की नमाज अदा करते हैं, रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, और वह महीना जिसमें कुरान का खुलासा हुआ था , रमजान के महीने के दौरान उपवास इस्लाम के पाँच स्तंभों में से एक है | इस महीने को मुसलमानों ने सुबह से सूर्यास्त तक दिन के उजाले के दौरान उपवास करके बिताया है |” इस तस्वीर को प्रभात कुमार वर्मा नामक एक फोटोग्राफर ने खीचा था |

तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले की पुलिस ने भी ट्विटर पर सोशल मीडिया पर प्रसारित गलत खबर का खंडन करते हुए लिखा है कि  “#अलाहाबाद में शूट की गई तस्वीर को सोशल मीडिया में गलत तरीके से तिरुपथुर जिले से नाम से शेयर किया गया है| # बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है |”

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | उत्तर प्रदेश के अलाहाबाद में २०१८ में खिंची तस्वीर को यह दावा करते हुए फैलाया जा रहा है कि ये तस्वीर वर्तमान लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में मुस्लिमो द्वारा नमाज़ अदा करने की है |

Title:२०१८ की तस्वीर को वर्तमान में तमिलनाडु के वेल्लोर का बता लॉकडाउन उल्लंघन के नाम से फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

7 hours ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

7 hours ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

13 hours ago

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

3 days ago