यह तस्वीर कोलकाता के नखोदा मस्जिद के वज़ू खाने की है। इसका वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद से कोई संबन्ध नहीं है।

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में कथित तौर पर मिली शिवलिंग को लेकर एक और तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उस शिवलिंग की है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “यही वो शिवलिंग है जो ज्ञानवापी मस्जिद के वुजुखाने में मिला है, दर्शन कर लीजिये।”

अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें यही तस्वीर Wikimedia Commons के वेबसाइट पर मिली। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है कि यह नखोदा मस्जिद के वज़ू खाने की तस्वीर है।

इस तस्वीर के साथ यह भी बताया गया है कि इसी साबिह नामक एक फोटोग्राफर ने खिंची थी। इस तस्वीर को 2 जुलाई 2019 में प्रकाशित किया गया था।
हमने नखोदा मस्जिद के बारे में जानकारी पाने के लिये गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें पता चला कि यह मस्जिद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है।
फिर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर इसकी और भी तस्वीरें खोजने की कोशिश की। हमें flickr.com पर अलग-अलग यूज़र द्वारा शेयर की गयी तस्वीरें मिली। आप नीचे देख सकते है।



हमने नखोदा मस्जिद की तस्वीर गेट्टी इमेजेज़ के वेबसाइट पर भी प्रकाशित की हुई पायी। आप नीचे देख सकते है।
इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है कि कोलकाता में इस्लामिक महीने रमजान के आखिरी शुक्रवार को नखोदा मस्जिद के अंदर नमाज अदा करने से पहले एक मुस्लिम व्यक्ति वज़ू कर रहा है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर कोलकाता में स्थित नखोदा मस्जिद के वज़ूखाने की है।

Title:कोलकाता के मस्जिद में स्थित वज़ू खाने की तस्वीर को ज्ञानवापी का बताया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
