Categories: FalseInternational

गाय की चमड़ी उतारने की यह वायरल तस्वीर भारत से नहीं है।

४ अगस्त २०१९ को “वंदना शर्मा” नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “साम्प्रदायिक नफ़रत में कुछ लोग इस क़दर तक अंधे हो चुके हैं कि मासूम जानवर तक को नहीं छोड़ते….धरम की नफ़रत के चक्कर में पहले लोगों को मारा जाता था और आज बेज़ुबान गाय पर अत्याचार हो रहा है…यह रोहिंग्या मुस्लिम है जो जिंदा गाय की खाल उतार रहे है, इनको हमारे देश मे बसाने के लिये, यंहा के मुस्लिम उनका साथ दे रहे है” |

सोशल मीडिया पर एक विशिष्ट धर्म सम्प्रदाय के लोगों द्वारा गाय की चमड़ी उतारने की तस्वीर शेयर की जा रही है। पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर भारत से है जहाँ एक विशिष्ट अल्पसंख्यक धर्म के लोगों का दूसरे विशिष्ट बहुसंख्यक धर्म के लोगों से  धार्मिक घृणा के चलते इस गाय पर अत्याचार किया जा रहा है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से फैलाया जा रहा है।

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें एक ब्लॉग का लिंक मिला जिसे २०१५ में प्रकाशित किया गया था, इस ब्लॉग में तस्वीर का उल्लेख करते हुए लिखा गया था कि “जानवरों का कत्ल करना बहुत क्रूर है Page 3 Kaskus” |

आर्काइव लिंक 

तस्वीर की फ़ाइल के नाम से हमें यह पता चला कि इस तस्वीर को ब्लॉग में सितंबर २०१६ को जोड़ा गया था।

आर्काइव लिंक 

२९ सितम्बर २०१६ को Lowyat की वेबसाइट पर इस तस्वीर को अपलोड किया गया था, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “चमड़े के लिए जिंदा गायों की खाल निकाली जा रही है, गाय की चाल को रोकने के लिए उसके अंगों/पैरों को काट दिया गया है” | साथ ही इस तस्वीर का सोर्स भी दिया गया है, सोर्स वेबसाइट जिस्टमेनिया पर यह अंकित है कि “चीन में जिंदा गाय की चमड़ी निकालते वक्त की चौंकाने वाली तस्वीरें” | साथ ही लिखा गया है कि ऑनलाइन रिपोर्टों के अनुसार, गाय की खाल को चीन में अकसर जिंदा ही निकाला जाता है।

आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक 

२ सितम्बर २०१९ को निजिया न्यूज़ के उनके आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से येही तस्वीरें साझा करते हुए लिखा गया है कि “चीन में जिंदा गाय की चमड़ी निकालते वक्त की चौंकाने वाली तस्वीरें” | 

आर्काइव लिंक 

इस तस्वीर के बारे में शुरूवात से ही सारे ब्लॉगों ने कहा है कि तस्वीर चीन में क्लिक की गई थी पर कहीं भी इस तस्वीर को भारत से होने के प्रमाण नहीं मिले, ये तस्वीर चीन से है कि नहीं ये पूर्ण रूप से स्थापित नहीं हो पाया है पर ये स्पष्ट है कि ये तस्वीर भारत से नहीं है।

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है, भारत के बाहर क्लिक की गई एक असत्यापित तस्वीर को लोगों द्वारा भड़काऊ संदेश के साथ साझा किया जा रहा है कि देश में सांप्रदायिक घृणा के कारण पशु की क्रूर तरीके से चमड़ी निकाली जाती है |

Title:गाय की चमड़ी उतारने की यह वायरल तस्वीर भारत से नहीं है।

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

19 minutes ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

20 minutes ago

पहलगाम घूमने गया ये कपल सही सलामत है, आतंकी हमले में नहीं गई है जान…

पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…

44 minutes ago

चार साल पहले कोकेरनाग में हुए मुठभेड़ का वीडियो पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…

44 minutes ago

लॉकडाउन के दौरान का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हालिया हमले के दावे से वायरल …

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…

3 days ago