Political

राजस्थान चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ का एग्जिट पोल का वायरल तस्वीर एडिटेड है

राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश समेत 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव 7 से 30 नवंबर तक होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे। इसी बीच एबीपी न्‍यूज सीएसडीएस का सर्वे बताकर एक ग्राफिक वाला पोस्ट वायरल किया जा रहा है। जिसके साथ दावा है कि सर्वे के अनुसार बसपा सुप्रीमो मायावती राजस्थान में सीएम पद की पहली पसंद बनी हुई हैं। और उन्‍हें ही सबसे ज्‍यादा लोग मुख्‍यमंत्री बनते देखना चाहते हैं ।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- राजस्थान में चल रही है बहनजी की लहर, सर्वे ने बता दिया बीएसपी के बिना कोई सरकार राजस्थान में नहीं बनने वाली….साथियों और जोर लगाना है…इसे ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करें…जय भीम, जय बसपा।

ट्विटर

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल खबर के बारे में जानने के लिए अलग-अलग कीवर्ड का इस्तेमाल किया । परिणाम में हमें 11 अक्टूबर 2023 को एबीपी न्यूज में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार  एबीपी न्यूज द्वारा मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनावों के मद्देनजर ओपिनियन पोल कराया गया था। एबीपी न्यूज ने इस सर्वे को सी-वोटर नाम की संस्था के साथ मिलकर किया था। 

एबीपी न्यूज द्वारा किए गए राजस्थान के इस ओपिनियन पोल में 34 फीसदी लोग अशोक गहलोत को एक बार फिर सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। दूसरे पर बीजेपी की वसुंधरा राजे हैं जो 22 फीसदी जनता की पसंद हैं। 18 प्रतिशत लोगों की पसंद कांग्रेस नेता सचिन पायलट हैं।

एबीपी न्यूज के इस सर्वे में  सबसे आगे नाम अशोक गहलोत  का है जिनके लिए 34% प्रतिशत वोट है। देखा जा सकता है कि एबीपी न्यूज के इस एग्जिट पोल में कहीं भी मायावती के नाम का जिक्र नहीं है। 

एबीपी न्यूज के इस सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में बतौर मुख्यमंत्री जनता की पहली पसंद अशोक गहलोत है। 34 फीसदी लोगों ने उन्हें सीएम फेस की पहली पसंद बताया है। जबकि 22 प्रतिशत लोगों ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद की पसंद बताया है। इसके अलावा सचिन पायलट को 18 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पसंद बताया है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल स्क्रीनशॉट्स फर्जी हैं। एबीपी न्यूज ने हाल ही में राजस्थान में सीएम पद की पसंद को लेकर एक सर्वे किया था। जिसमें अशोक गहलोत को राजस्थान की पहली पसंद बताया गया था नाकि मयावती को बताया गया था।

Title:राजस्थान चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ का एग्जिट पोल वाला वायरल पोस्ट फेक है, असल में अशोक गहलोत को सीएम के लिए पहली पसंद बताया गया है नाकि मायावती को।

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत कराची बंदरगाह के दावे से वायरल…

यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…

11 hours ago

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

1 day ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

1 day ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

1 day ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

1 day ago