१७ अगस्त २०१९ को “Ashit Dutta Biswas” नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया था, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “सभी से अनुरोध करें कि बिना मिस करे 1 मिनट का यह वीडियो देखें | यह भारत के स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान ट्राफलगर स्क्वायर, लंदन से एक अद्भुत दृश्य देखे | जय हिन्द |” इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए यह दावा किया गया है कि यह उत्सव भारत के ७३ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में मनाया जा रहा है, जिसमें फाईटर विमानों द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस विडियो में दिखाई गयी बिल्डिंग का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके परिणाम से हमें पता चला की इस बिल्डिंग का नाम द विटोरियो इमानुएल II मोनुमेंट है जिसे इंग्लिश में अल्टर ऑफ़ द फादरलैंड भी कहा जाता है | साथ ही हमें ये भी पता चलता है कि यह मोनुमेंट इटली के रोम शहर में स्थित है ना ही लंदन में |
गूगल मैप पर इस जगह की तस्वीर ढूँढने पर हमने पाया की इस मोनुमेंट के सामने इटली का राष्ट्रीय ध्वज है|
निचे आप भारत और इटली के राष्ट्रिय ध्वजों की तुलनात्मक तस्वीर देख सकते है |
गूगल सर्च के माध्यम से हमें यह पता चला कि २ जून को इटली अपना गणतंत्र दिवस मनाता है जहां इटालियन ट्राईकलर को हवा में प्रदर्शित किया जाता है |
इटैलियन एयर फोर्स एरोबैटिक यूनिट फ्रीसी ट्रिकोलोरी देश के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उड़ान का प्रदर्शन करती है |
Embed from Getty Images“इटली गणतंत्र दिवस” कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च करने पर, हमें ३ जून २०१८ को यूरो न्यूज़ द्वारा प्रसारित विडियो मिला जिसमे हम इटली गणतंत्र दिवस को मनाते हुए देख सकते है |
‘इटली रिपब्लिक डे’ कीवर्ड को फेसबुक पर ढूँढने पर, हमें ४ जून २०१९ को मस्ट डू ट्रेवल द्वारा प्रकाशित एक समान वीडियो मिला |
इसके पश्चात हमने लंदन स्थित त्रफालगर स्क्वायर को गूगल मैप पर ढूँढा, हमने पाया कि त्रफालगर स्क्वायर की संरचना बिलकुल अलग है, उपरोक्त वीडियो त्रफालगर स्क्वायर का नहीं है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है, वायरल वीडियो वास्तव में इटली के रोम में स्थित पियाजा वेनेजिया में मनाये गये गणतंत्र दिवस का है |
Title:इटली के गणतंत्र दिवस समारोह को लंदन में आयोजित भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बताकर फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…