
15 अगस्त को भारत का ७४वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, इसी से सम्बंधित एक तस्वीर जिसमें हम जम्मू- कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराते हुये देख सकते है, इस तस्वीर को सोशल मंचों पर इस दावे के साथ फैलाया जा रहा है की, इस तिरंगे को ७४वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया गया था।
इस तस्वीर को सोशल मंच पर काफी साझा किया गया है।
लद्दाख के भा.ज.पा सांसद जम्यांग टसरिंग नामग्याल ने भी इस तस्वीर को अपने सोशल मंच पर पोस्ट किया है और शिर्षक में लिखा है, “# 5Aug2019 के बाद से क्या बदल गया है? लाल चौक # श्रीनगर जो कि राजनेताओं और # जिहादी बलों द्वारा #AntiIndia अभियान के प्रतीक के रूप में बना हुआ था, अब राष्ट्रवाद का ताज बन गया है। #modihaitomumkinhai चुनाव के लिए मेरे देशवासियों को धन्यवाद @नरेंद्र मोदी @AmitShah #ModiSarkar”
कई सोशल मंच उपभोक्ताओं ने इस तस्वीर को पोस्ट करके दावा किया है कि धारा 370 के निरसन के बाद भारत को सही तौर पर स्वतंत्रता मिली है।
We got the real Independence only after the abrogation of article 370.#IndependenceDay #LalChowk #Srinagar #73YearsofIndependence pic.twitter.com/USxGWOlAP8
— Troll Hypocrites (@HypocritesTroll) August 15, 2020
कई सोशल मंच उपभोक्ताओं ने लाल चौक पर तिरंगे को फहराने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने इस तस्वीर को रीवर्स इमेज सर्च के माध्यम से जाँच करने की तो हमें संडे जेन्टलमेन नामक एक पेज मिला जहाँ मुशबिर मुश्तख नामक एक पत्रकार ने उनके लिखे हुए ब्लॉग में इस तस्वीर को पोस्ट किया था। यह तस्वीर 22 जून 2010 को ली गयी है।
अब आप वाईरल हो रहीं तस्वीर और वास्तविक तस्वीर का तुलनात्मक विश्लेषण नीचे देख सकते हैं।
दोनों तस्वीरों में बाई ओर काली और सफेद रंग की गाडियाँ नज़र आ रहीं हैं। बीच में एक व्यक्ति चलते हुए नज़र आ रहा है और दाई ओर दो सफेद रंग की गाडियाँ और एक नीला ट्रक नज़र आ रहा हैं। अगर आप लाल चौक के मीनार को गौर से देखेंगे तो आपको वाईरल हो रहीं तस्वीर में तिरंगा लहराता हुआ नज़र आएगा और जो वास्तविक तस्वीर है उसमें आपको तिरंगे की जगह पर केवल एक खम्बा नज़र आएगा। इससे यह साबित हो जाता है कि वाईरल हो रहीं तस्वीर को डिजिटली एडिट करके तिरंगा जोड़ा गया है।
हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से एक समाचार लेख की खोज की जिसमें 15 अगस्त 2020 की लाल चौक की वर्तमान स्थिति बताई गयी थी।
यह तस्वीर हमने न्यू इंडियन एक्सप्रेस के 15 अगस्त 2020 को प्रकाशित हुए सामाचार लेख से ली है, जो पी.टी.आई द्वारा खींचा गया है। भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी और इसी वजह से वहाँ बैरिकेड लगायें गयें थे।
आपको हम यह भी बता दें कि वर्तमान में लाल चौक कुछ इस तरह दिखता है।
यह तस्वीर हमने हिंदुस्तान टाईम्स के 4 अगस्त 2020 को प्रकाशित हुए समाचार लेख से लिया है। इस तस्वीर को ए.एन.आई समाचार संस्था ने खिंचा है।
नीचे आप लाल चौक को गूगल स्ट्रीट व्यू में देख सकतें हैं।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल हो रहीं तस्वीर पर डिजिटल तरीके से तीरंगा लगाया हुआ है। असल में यह तस्वीर जून 2010 में प्रकाशित की गई थी और उस तस्वीर में लाल चौक पर तीरंगा नहीं है।

Title:क्या भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर श्रीनगर में लाल चौक पर लहराया था तिरंगा? जानिए सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
