Political

इंदौर कलेक्टर ने नहीं दिया मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान, वीडियो में दिख रहा शख्स बीजेपी विधायक है…..

वायरल वीडियो 2021 का है, और यह बयान इंदौर कलेक्टर नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिया था। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें एक शख्स को देश विरोधियों को चुनौती देते देखा जा सकता है। वीडियो में शख्स उज्जैन में कथित रूप से भारत विरोधी नारे लगाने वाले मुसलमानों को तालिबानी देश अफगानिस्तान में कुछ दिन बिताने के लिए चुनौती देता नजर आ रहा है। साथ ही कह रहा है कि जो भी भारत विरोधी नारे लगाएगा उसे सरकार कुचल देगी। वीडियो के साथ दावा किया जा रहे है कि वीडियो में दिख रहा शख्स इंदौर कलेक्टर है। और इस तरह की बयान को लेकर यूजर उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- जरा गौर से सुना इंदौर कलेक्टर को, हर जिले में ऐसे ही कलेक्टर होना चाहिए…

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रही तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम में हमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट ईटीवी भारत में प्रकाशित मिला। 23 अगस्त 2021 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक वीडियो में दिख रहा शख्स मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा हैं। 

दरअसल उज्जैन में मुहर्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा देश विरोधी नारे लगाए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से कहा था कि  अगर आपने अपनी मां का दूध पिया है, तो कुछ दिन तालिबान शासित अफगानिस्तान में रहकर दिखाएं। यह देश बाबासाहेब के बनाए संविधान से चलेगा। जो भी भारत विरोधी नारे लगाएगा उसे कुचल दिया जाएगा। तालिबान को पसंद करने वालों को तालिबान के पास जाना चाहिए।

पड़ताल में आगे हमें मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट मिला, जिसमें  साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स रामेश्वर शर्मा हैं। अकाउंट में स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि वो मध्य प्रदेश के जिला भोपाल स्थित हुजूर के बीजेपी विधायक हैं। 

वहीं मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के वर्तमान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी) हैं। 9 नवंबर 2022 को इलैयाराजा टी ने इंदौर में कलेक्टर पदभार ग्रहण किया था। मालवा क्षेत्र में यह उनकी पहली पोस्टिंग है, जबकि वायरल वीडियो 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है। 

हमने बीजोपी विधायक रामेश्वर शर्मा और इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा की तस्वीरों की तुलना करने पर, यह स्पष्ट है कि वीडियो में मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान देने वाला व्यक्ति इंदौर कलेक्टर नहीं बल्कि भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा हैं।

उज्जैन में तालिबान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे….

2021 को उज्जैन में मुहर्रम से एक दिन पहले पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी का मामला सामने आने पर शिवराज सरकार सख्त हो गयी । जहां दावा किया जा रहा था कि वीडियो में तालिबान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे वहीं पुलिस ने साफ इनकार किया था कि तालिबान से जुड़ी कोई नारे नहीं लगाए गए थे । इसके अलावा वहां पर मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक तालिबान ने पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बल्कि काजी साहब जिंदाबाद का नारा लगाया जा रहा था। हालांकि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई थी। 

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वीडियो में मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान देने वाला शख्स इंदौर के कलेक्टर नहीं, मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा हैं।

Title:इंदौर कलेक्टर ने नहीं दिया मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान, वीडियो में दिख रहा शख्स बीजेपी विधायक है…..

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

3 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

10 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

10 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago