१४ फ़रवरी २०१९ को पुलवामा पर हुए आतंकी हमले के बाद एक ख़बर काफ़ी साझा हो रही है| कहा जा रहा है कि भारत के बाद ईरान करेगा पाकिस्तान पर हमला |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
यह पोस्ट काफ़ी साझा की जा रही है |
पोस्ट में लिखा गया है कि मसूद अज़हर के आतंक की एक्सपाइरी नज़दीक आ चुकी है | १३ मार्च के बाद लिया जायेगा एक्शन आतंक के खिलाफ | साथ मे पाकिस्तान को भारत की तरह ईरान से भी सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी मिल रही है | क्या सच मे ईरान पकिस्तान पर हमला करेगा? आइये देखते हैं सच |
तथ्यों की जांच:
तथ्यों की जांच करने पर हमने पाया कि यह पोस्ट एबीपी न्यूज के पेज पर ५ मार्च २०१९ को प्रकाशित हुई है |
भारत के साथ साथ ईरान भी काफ़ी समय से आतंकी हमले का शिकार रहा है | १३ फरवरी २०१९ के दिन रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के २७ सदस्य मारे गए जब विस्फोटक से लदे एक वाहन ने उस बस को निशाना बनाया जो दक्षिण-पूर्वी ईरान में सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के खश-ज़ाहेदान सेक्टर में सैन्य कर्मियों को लेकर दौरे पर थी | विस्फोट में १७ लोग घायल भी हुए |
इसके अगले ही दिन १४ फ़रवरी २०१९ को कश्मीर में पुलवामा में ठीक उसी तरह से हुए आतंकी हमले में ४० सीआरपीएफ जवानों की मृत्यु हुई | विस्फोटक से लदे एक वाहन ने सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाया जो जम्मू से श्रीनगर जा रही थी | जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी |
भारत के साथ साथ ईरान भी इन आतंकी हमलों से तंग आ चूका है | भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने तीन देशों के दौरे के तहत बुल्गारिया में प्रवेश किया, ईरान में एक संक्षिप्त ठहराव था, जिसके दौरान वह ईरान के उप विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अरघची से मिलीं । मुलाकात करने पर दोनों में आतंक को ख़तम करने के बारे मे गंभीर चर्चा हुई |
अरघची ने इस मुलाकात के पश्चात इस विषय पर ट्वीट भी किया |
उपरोक्त ट्वीट में अरघची लिखते हैं कि, “पिछले कुछ दिनों में ईरान और भारत को दो जघन्य आतंकवादी हमलों का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप लोग बहुत हताहत हुए । भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मेरी मुलाकात में, जब तेहरान में उनका ठहराव था, हम इस क्षेत्र में आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सहयोग पर सहमत हुए । अब बहुत हो चूका !”
दो देशों के विदेश मंत्री व उप विदेश मंत्री की इस मुलाकात को कई न्यूज चैनल ने भी कवर किया है |
सभी खबरें पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें |
IndiatodayPost | ArchivedPost | GlobalnewsPost | ArchivedPost |
NewsonairPost | ArchivedPost | CatchnewsPost | ArchivedPost |
भारत के बाद ईरान और अफ़ग़ानिस्तान ने भी पाकिस्तान द्वारा आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता की बात दोहराई है | ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान सरकार ने इन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो ईरान जवाबी कार्रवाई करेगा और इस्लामाबाद को परिणाम भुगतने होंगे ।
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ईरान के उप विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अरघची से हुई मुलाकात को ईरान के स्थानीय अख़बार ‘तेहरान टाइम्स’ ने भी कवर किया है |
‘तेहरान टाइम्स’ की इस ख़बर मे कहा गया है कि ईरान ने आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा विरोध जताने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार १७ फ़रवरी २०१९ को कहा कि वह इस मामले पर बातचीत करने के लिए तेहरान को एक विशेष प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे । इससे भी यह बात उजागर होती है की यहाँ हमले या युद्ध जैसे किसी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया | यह भी व्यक्त नहीं होता कि ईरान पकिस्तान पर हमला करेगा |
यह आर्टिकल पूरा पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें |
TehrantimesPost | ArchivedPost
निष्कर्ष: ग़लत शीर्षक
तथ्यों की जांच करने से यह ज्ञात होता कि उपरोक्त खबर का शीर्षक गलत है | भारत से पहले ईरान पर भी आतंकी हमला हुआ है जिसके बाद ईरान ने पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने को कहा है और आतंकवाद का खात्मा करने के लिए वह भारत के साथ मिलकर काम करने कि बात कही हैं | मगर ईरान ने कहीं भी पाकिस्तान पर सीधे हमले की बात नहीं की है | इसलिए ‘भारत के बाद अब ईरान करेगा पाकिस्तान पर हमला’ यह शीर्षक गलत है |
Title:क्या भारत के बाद अब ईरान करेगा पाकिस्तान पर हमला ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False Headline (यह शीर्षक गलत है)
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…