Political

क्या कांग्रेस को हिंदुओं की पूजा सामग्री पर GST नहीं होने पर तकलीफ है? सुप्रिया श्रीनेत का अधूरा वीडियो वायरल…

कांग्रेस को हिंदुओं की पूजा सामग्री पर GST न होने पर तकलीफ होने के दावे से वायरल पोस्ट गलत है। सुप्रिया श्रीनेत ने गंगाजल पर जीएसटी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जब अन्‍य पूजा साम्रगी पर जीएसटी नहीं लगता है, तो गंगाजल पर क्‍यों लगाया जा रहा है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुप्रिया श्रीनेत पूजन सामग्री पर जीएसटी से जुड़ी बात कर रही हैं। इसे लेकर यूजर्स कांग्रेस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोग कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील भी कर रहे हैं। वीडियो के साथ  दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस को ये तकलीफ है कि हिंदुओं की पूजा सामग्री पर GST नहीं है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कांग्रेस को ये तकलीफ है कि हिन्दुओं की पूजा सामग्री पर GST क्यो नहीं है…? कांग्रेस की हिन्दुओं के प्रती मानसिकता देखिए। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने अलग-अलग कीवर्ड से सर्च किया। परिणाम में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है। 17 अक्टूबर 2023 को लाइव हिंदुस्तान यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला । 

जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मां गंगा को भी नहीं बख्‍शा और गंगा जल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया और कांग्रेस ने दबाव बनाया तो फिर वापस लेना पड़ा।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस को जब पता चला कि मां गंगा को भी नहीं बक्शा जा रहा है और गंगा जल पर जीएसटी लगाया जा रहा है तो कांग्रेस ने इसका जबरदस्त विरोध किया जिसके दबाव में सरकार को फैसला बदलना पड़ा। इस तरह एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी सरकार को मजबूर किया और उसको यह गलत फैसला वापस लेना पड़ा।

उन्होंने कहा , “सीबी आईसी के तहत जीएसटी आता है और सीबीआईसी की वेबसाइट पर लिखा है-रुद्राक्ष की माला , रोली , विभूति , यज्ञो पवीत, कलावा , बिना ब्रांड के शहद, लकड़ी के खड़ाऊँ, चरणा मृत, चंदन का टीका और दीये की बाती पर जीएसटी नहीं है बाकि सब पर जीएसटी है। वेबसाइट में गंगा जल पर जी एसटी नहीं लगाने की कोई बात नहीं है। हिंदू धर्म में गर्भधारण से मृत्यु तक 16 कर्मकांड होते हैं और उन सबमें गंगा जल अनिवार्य है। मोदी सरकार द्वारा गंगा जल पर भी 18 प्रति शत जी एसटी वसूला जा रहा था और जब हमने दस्तावेजों के साथ भंडाफोड़ किया , तब जा कर इन्होंने टैक्स हटाया ।”

वीडियो में सुप्रिया श्रीनेत आगे कहती हैं, “इनसे जरूर पूछना चाहिए कि जब हमने आपकी पोल खोली तो आपने कहा कि गंगाजल पर जीएसटी नहीं लगेगा। नहीं तो आप इसे गंगाजल पर भी 18 फीसदी टैक्‍स लगा रहे थे। अब आप सोचिए कि जो धर्म के स्‍वयंभू ठेकेदार हैं, वह सबसे ज्‍यादा धर्म के अनुयायियों को ठगते हैं।”

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें। 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 17 अक्‍टूबर को अपलोड किया गया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, सुप्रिया श्रीनेत का क्लिप वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। कांग्रेस को हिंदुओं की पूजा सामग्री पर GST न होने पर तकलीफ होने के दावे से वायरल पोस्ट गलत है। सुप्रिया श्रीनेत ने गंगाजल पर जीएसटी को लेकर कहा था कि जब अन्‍य पूजा साम्रगी पर जीएसटी नहीं लगता है, तो गंगाजल पर क्‍यों लगाया जा रहा है।

Title:क्या कांग्रेस को हिंदुओं की पूजा सामग्री पर GST नहीं होने पर तकलीफ है? सुप्रिया श्रीनेत का अधूरा वीडियो वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

लॉकडाउन के दौरान का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हालिया हमले के दावे से वायरल …

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…

20 hours ago

बांग्लादेशी सेना द्वारा दो लोगों पर कार्रवाई का पुराना वीडियो, भारतीय सेना की कार्रवाई का बताया जा रहा है

दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…

21 hours ago

असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…

2 days ago

अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का यह इंटरव्यू नहीं,  स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से वायरल…

यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही  होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …

2 days ago

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

2 days ago

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …

2 days ago