सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफ़ी साझा की जा रही है जिसमे नरेंद्र मोदी की उनके माँ हीराबेन के साथ एक तस्वीर दिखाकर दावा किया जा रहा है कि हीराबेन के घर मे अखिलेश यादव की तस्वीर दीवार पर लगा रखी है | कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
उपरोक्त पोस्ट के संशोधन के दौरान हमें सोशल मीडिया पर इस चित्र के समान दिखने वाले और भी पोस्ट मिले, जिसमे अखिलेश यादव के जगह पंडित जवाहरलाल नेहरु और लालू प्रसाद यादव की भी तस्वीर लगी मिली |
इस प्रकार के शंकास्पद चित्रों को देखने के बाद हमने जांच की शुरुआत उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाए गए तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च मे ढूंढकर की, जिसमे हमें indiatoday और news18 द्वारा दी गयी ख़बर मिली |
२३ अप्रैल २०१९ को indiatoday और news18 द्वारा दी गयी इन ख़बरों में २२ अप्रैल २०१९ को नरेंद्र मोदी द्वारा अहमदाबाद जाकर उनका वोट देने के बारे में लिखा था | और इस ख़बर मे हमें उपरोक्त तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर भी मिली |
यह तस्वीर हीराबेन के घर मे ली गयी थी, जब नरेंद्र मोदी मतदान के पहले अपनी माँ का आशीर्वाद लेने गए थे | इन ख़बरों में इस्तेमाल की गई फोटो में साफ़ देखा जा सकता है कि उनके घर मे राधा-कृष्ण कि तस्वीर लगी है, किसी भी व्यक्ति की नहीं |
हमें बीजेपी के वेरीफाइड ट्विटर पेज पर भी २२ अप्रैल २०१९ को की गयी ट्वीट मिली, जिसमे इस तस्वीर के साथ लिखा था कि नरेंद्र मोदी गांधीनगर मे अपनी माँ से आशीर्वाद लेकर अहमदाबाद में अपने मतदान करने जायेंगे |
हमारे संशोधन से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त पोस्ट में दर्शाए जाने वाली तस्वीर फोटोशोप की मदद से बदली गयी है | असली तस्वीर में हीराबेन के घर में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगी है | हमने असली और फोटोशोप की गयी तस्वीरों को विश्लेषण के लिए नीचे दर्शाया है |
निष्कर्ष : ग़लतहमारे द्वारा तथ्यों की जांच से यह बात साफ़ होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाए जाने वाले चित्र के साथ किये गये विभिन्न दावे कि ‘हीराबेन के घर मे अखिलेश यादव / नेहरु / लालू प्रसाद यादव की तस्वीर दीवार पर लगा रखी है’ग़लत है | उपरोक्त चित्र को फोटोशोप के ज़रिये बदला गया है | असली तस्वीर में हीराबेन के घर में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगी है, किसी भी व्यक्ति की नहीं |
Title:क्या नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन के घर में अखिलेश यादव की तस्वीर टंगी है ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…