
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये शानदार दृश्य अटलांटिक और प्रशांत महासागरों का मिलन स्थल है, जहां वे मिलते तो हैं लेकिन एक दूसरे के साथ मिश्रित नहीं होते।
वीडियो में एक तरफ नीला पानी है जबकि दूसरी तरफ हरे रंग का पानी नजर आ रहा है। फैक्ट क्रेसैंडो के व्हॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर यूजर्स ने यह वीडियो भेज कर इसकी सच्चाई पूछी।
सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ लिखा है कि यही वो दो समन्दर हैं जिसका जिक्र भगवान ने शिव महा पुराण में किया है, जो आपस में कभी नही मिलते. देखने के बाद इस विडियो को आगे भी शेयर करें, ताकि दूसरे लोग भी देख सकें, “हिन्द महासागर और प्रशांत महासागर का ये दृश्य”. यही तो ईश्वर है पानी के अंदर पार्टीशन हम तो धन्य हो गए।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
रिवर्स इमेज करने पर वायरल वीडियो हमें मैरीन पियर्सन नामके एक यूट्यूब चैनल पर मिला। जो की 5 जुलाइ 2015 को पोस्ट किया गया था।
खबर के अनुसार नानइमो, वैंकुवर द्वीप कनाडा जाने वाली नौका यात्रा के दौरान शूट किया गया था। फ्रेजर नदी प्रशांत महासागर में जॉर्जिया जलसंधि में जाकर मिलती है। फ्रेजर नदी के मिलन का ये अनोखा नजारा वैंकुवर के नजदीक देखा जा सकता है। और इसे देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट यहां आते हैं।
उन्होंने यूट्यूब पर ये वीडियो के शीर्षक में लिखा था कि जब नदी महासागर से मिलती है (फ्रेजर नदी का पानी स्ट्रेट ऑफ जॉर्जिया में बहता है)।
अमेरिकी टूरिस्ट मैरीन पियर्सन ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि लोग “वीडियो के बारे कोई भी गलत जानकारी न फैलाएं।
बादमें हमने स्ट्रेट ऑफ जॉर्जिया में फ्रेजर नदी के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने गूगल पर सर्च करना शुरू किया। नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी वेबसाइट द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार, ब्रिटिश कोलंबिया में, फ्रेजर नदी लगभग 1,400 किलोमीटर (870 मील) तक फैली हुई है।
फ्रेजर एक बर्फीले ताजे पानी की नदी है, जो रॉकी पर्वत, तट पहाड़ों और फ्रेजर घाटी के साथ बहती है। फ्रेजर नदी हर साल लगभग 20 मिलियन टन गाद का भारी भार उठाती है । इसका अधिकांश भाग स्ट्रेट ऑफ जॉर्जिया में बहता है। गाद के कारण नदी का रंग दूधिया हो जाता है। यह प्रभाव नदी के मुहाने पर सबसे अधिक स्पष्ट नजर आती है।
जब फ्रेजर नदी का ताजा पानी वैंकुवर के नजदीक महासागर से मिलता है तो ताजा पानी और समुद्री खारे पानी के बीच एक कवच बन जाता है। समुद्र विज्ञानियों के ये जॉर्जिया की जलसंधि को एक आश्चर्यजनक रूप देता है।

साइंस डायरेक्ट द्वारा प्रकाशित लेख के अनुसार ये गर्मियों के शुरुआती दिनों यह दृश्य देखने को मिलता है जब फ्रेजर नदी का पानी अपेक्षाकृत मटमैला होता है और उसमें अशुद्धियां घुली होती हैं। इसलिए महासागर के पानी और नदी के बीच में साफ अंतर किया जा सकता है।
‘वंडर वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल ने एक विस्तृत वीडियो प्रकाशित किया है। जिसमें समुद्र के पानी के साथ फ्रेजर नदी के पानी की मिश्रण प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।
निष्कर्ष-
इससे स्पष्ट होता है कि पोस्ट में साझा किया गया वीडियो दो समुंदरों का मिलन नहीं बल्कि नदी और समुद्र का मेल है।

Title:क्या यह अटलांटिक और प्रशांत महासागरों का मिलन स्थल है ?
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False