गाना गाती हुई एक बुजुर्ग महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। वीडियो में महिला के साथ एक आदमी को गाना गाते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि बुजुर्ग महिला कोई और नहीं, बल्कि अपने जमाने की प्रख्यात गायिका सुमन कल्याणपुर हैं।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है- 84 साल की उम्र में, लंबे समय से भुला दी गई गायिका ‘सुमन कल्याणपुर’ ने एक अद्भुत गीत “याद किया दिल ने कहा हो तुम” का प्रदर्शन किया. यह अविश्वसनीय है कि इस उम्र में वह अभी भी अपनी आवाज की पुरानी गुणवत्ता को बनाए रखने में सक्षम है जिसने उसे एक वास्तविक प्रतियोगी बना दिया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो के तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर मिला। 31 दिसंबर 2021 को पोस्ट की गई इस वीडियो के साथ सूचना दिया गया है कि वीडियो में दिख रही महिला गायिका अरुणा प्रकाश हैं जो जुहू की रहने वाली हैं।
पोस्ट में साझा किए गए वीडियो को ध्यान से देखने पर, मंच में लगे बैनर पर, “अम्बागोपाल फाउंडेशन 2021 अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस मनाने के लिए आपका स्वागत करता है” लिखा गया है। इस जानकारी का उपयोग करके वीडियो की खोज करने पर, हमें वही वीडियो अंबागोपाल फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर 02 अक्टूबर 2021 को पोस्ट किया गया मिला।
इस कार्यक्रम की तस्वीरें अंबागोपाल फाउंडेशन की वेबसाइट पर प्रकाशित की गईं।
वहीं हमें औऱ एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें महिला की एक वीडियो प्रकाशित की गई है। वीडियो में, महिला ने खुद को मुंबई से अरुणा प्रकाश के रूप में पेश किया और कहा कि छह महीने तक डॉ. हरीश शेट्टी द्वारा बताए गए शाकाहारी आहार का पालन करने के बाद वह गठिया से ठीक हो गई थी।
जब हमने वीडियो में गाती हुई महिला के बारे में और जानकारी तलाश की, तो ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने मई 2020 में अरुणा प्रकाश के बारे में एक लेख प्रकाशित किया था।
हमने अंबागोपाल फाउंडेशन से संपर्क करने पर उन्होंने हमें स्पष्ट किया वीडियो में दिख रही महिला अरुणा प्रकाश है।
सुमन कल्याणपुर कौन है?
सुमन कल्याणपुर 1960 और 1970 के दशक की एक प्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायिका हैं। 2019 में एक कार्यक्रम के दौरान सुमन कल्याणपुर के लाइव प्रदर्शन को दिखाने वाला एक वीडियो यहां देखा जा सकता है। इसके अलावा सुमन कल्याणपुर जी की पूरी जीवन की कहानी नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
अरुणा प्रकाश और सुमन कल्याणपुर की तुलनात्मक तस्वीरें नीचे देखी जा सकती हैं।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि पोस्ट में साझा किया गया वीडियो गाना गा रहीं महिला भारतीय प्लेबैक सिंगर सुमन कल्याणपुर नहीं है।
Title:वायरल वीडियो में दिख रही बुजुर्ग महिला प्रख्यात गायिका सुमन कल्याणपुर नहीं है।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…