सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफ़ी साझा की जा रही है जिसमे विराट कोहली की एक तस्वीर दिखाकर दावा किया जा रहा है कि अबकी बार फिर मोदी सरकार लिखी किताब पकड़कर विराट कोहली बीजेपी का समर्थन कर रहें हैं | कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
हमने जांच की शुरुआत उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाए गए तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च मे ढूंढकर की, जिसमे हमें news18 द्वारा दी गयी १८ फ़रवरी २०१७ की एक ख़बर मिली | इस ख़बर में विराट कोहली पर उपरोक्त तस्वीर से हुबबू मिलती-जुलती तस्वीर भी मिली |
news18 द्वारा दी गयी इस ख़बर में विराट कोहली ने “Autobiography Of A Yogi” (एक योगी की आत्मकथन) नामक एक किताब हाथ में पकड़ा है और कहा है कि यह किताब उन्हें बहुत प्रेरित करती है |
१८ फ़रवरी २०१७ को विराट ने अपने वेरीफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था कि उन्हें यह किताब बहुत पसंद है और उन सबको एक बार यह किताब पढ़नी चाहिए जो अपने विचार और सोच को चुनौती देना पसंद करतें हैं |
“I love this book. A must read for all those who are brave enough to let their thoughts and ideologies be challenged.
#onelove#begrateful”
हमारे संशोधन से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त पोस्ट में दर्शाए जाने वाली तस्वीर फोटोशोप की मदद से बदली गयी है | असली तस्वीर में विराट कोहली ने “Autobiography Of A Yogi” (एक योगी की आत्मकथन) नामक एक किताब पकड़ा है |
निष्कर्ष : ग़लत
हमारे द्वारा तथ्यों की जांच से यह बात साफ़ होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाए जाने वाले चित्र के साथ किया गया दावा कि ‘विराट कोहली बीजेपी का समर्थन कर रहें हैं’ ग़लत है | उपरोक्त चित्र को फोटोशोप के ज़रिये बदला गया है और असली तस्वीर में विराट कोहली ने “Autobiography Of A Yogi” (एक योगी की आत्मकथन) नामक एक किताब पकड़ा है |
Title:क्या विराट कोहली बीजेपी का समर्थन कर रहें हैं ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल…
पहलगाम आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस…
2022 में सियालकोट में हुए विस्फोट का वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव…
एक रोते हुए बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा…
इस वीडियो का पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है, एबीपी न्यूज की पुरानी…