
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफ़ी साझा की जा रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि ‘विंग कमांडर अभिनंदन जी ने खुलेआम बीजेपी का समर्थन किया है और वोट भी डाला है मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और इनका कहना है वर्तमान में मोदी जी से अच्छा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता दोस्तों पहुंचा दो जिहादियों और कांग्रेसियों तक तुम किसी जवान को जिंदा वापस ना ला सके और आज अभिनंदन जिंदा वापस भी आया और बीजेपी को वोट भी डाला |’ कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
तस्वीर को बारीकी से जांचने के संदेह होता है कि यह अभिनन्दन की वास्तविक तस्वीर ना हो, बल्कि यह व्यक्ति उनका हमशकल लगता है | क्योंकि तस्वीर वाली व्यक्ति बहुल ही साधारण परिवार की लगती है | उसके गले की माला, साधारण सी टी-शर्ट तथा गले में यूँ किसी पार्टी का दुपट्टा पहनना, यह सब बातें उसके असली अभिनन्दन होने पर संदेह पैदा करती है | दूसरी गौरतलब बात यह है कि अभिनन्दन भारतीय एयर फ़ोर्स में विंग कमांडर है, और उनकी नौकरी उन्हें इस तरह के बर्ताव की बिल्कुल इजाजत नहीं देती है |
हमने जांच की शुरुआत उपरोक्त पोस्ट मे किये गए दावे मे दर्शाए चित्र का स्कीन शॉट लेकर रिवर्स इमेज सर्च में ढूंढने से की तो हमें ऐसा कोई दूसरा चित्र नहीं मिला | काफी मशक्कत के बाद भी जब हमें मूल फोटो नहीं मिली तो हमने विंग कमांडर अभिनन्दन के चित्र के साथ इस फोटो की तुलना की |
तुलना में हमने चेहरे की कई विशेषताएं अलग पायी | आइये देखते हैं क्या है यह फर्क |
- उपरोक्त चित्र मे दर्शाये व्यक्ती के दाहिने गाल के उपरी हिस्से में और आँख के नीचे एक मस्सा है मगर अभिनन्दन के गाल पर उस स्थान पर कोई मस्सा नहीं है |
- अभिनन्दन के ठोड़ी पर मस्सा है मगर उपरोक्त चित्र मे दर्शाये व्यक्ति मे ठोड़ी पर वह नदारद है |
- होंठ और गाल के बीच में उपरोक्त चित्र मे दर्शाये व्यक्ति के त्वचा पर एक मोड़ दिखाई देता है, मगर अभिनन्दन के चेहरे पर ऐसा कोई मोड़ नहीं दिख रहा है |
- दोनों के गले की लम्बाई मे भी काफ़ी अंतर है |
इस तुलना से यह स्पष्ट होता है कि उपरोक्त चित्र में विंग कमांडर अभिनन्दन नहीं बल्कि कोई और है | हमने जब इस चित्र को गूगल रिवर्स इमेज सर्च मे खोजा तो हमें कई वेबसाइट द्वारा इसी सन्दर्भ में किये गए फैक्ट चेक भी मिले |
इन वेबसाइट ने भी यही दावा किया है की उपरोक्त चित्र विंग कमांडर अभिनन्दन का नहीं है |
निष्कर्ष : ग़लत
हमारे द्वारा तथ्यों की जांच से यह बात साफ़ होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाए जाने वाले चित्र के साथ किया गया दावा कि ‘यह विंग कमांडर अभिनन्दन है’ ग़लत है | उपरोक्त चित्र के दर्शाए वाने वाला व्यक्ति विंग कमांडर अभिनन्दन की तरह कई हद तक दिखता ज़रूर है मगर दोनों अलग अलग व्यक्ति हैं |

Title:क्या विंग कमांडर अभिनन्दन खुले आम बीजेपी का समर्थन कर रहें हैं ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
