Factcheck:- क्या बिहार चुनाव में कंगना रनौत करेगी भा.ज.पा का प्रचार? जानिये सच…

False Political

सुशांत सिंह प्रकरण के चलते महाराष्ट्र सरकार व मुंबई पुलिस पर सुशांत के केस पर कथित तौर पर जांच में की गई लापरवाही को लेकर व बॉलीवुड में ड्रग्स के ऊपर अपनी टिप्पणियों को लेकर कंगना हाल के दिनों में काफी चर्चा में रहीं हैं, केंद्र सरकार द्वारा उन्हें उच्च स्तर की सिक्यूरिटी देने के बाद से ही उनको भाजपा से जोड़ सोशल मंचों पर कई भ्रामक दावे किये जाते रहें, फैक्ट क्रेसेंडो ने इससे पहले भी ऐसी खबरों का अनुसंधान किया है। वर्तमान में सोशल मंचों पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, तस्वीर में आपको ए.बी.पी न्यूज़ का चिन्ह दिखेगा और उसमें लिखा हुआ दिखेगा कि, “बिहार चुनाव में भा.ज.पा का प्रचार करेगी कंगना रनौत।” पोस्ट के साथ जो शीर्षक है उसमें लिखा है,झाँसी की रानी अब झाँसे की रानी बन चुकी है.!”

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Kangana Ranaut2.jpg

आर्काइव लिंक

इस पोस्ट को विभिन्न सोशल मंचों पर काफी साझा किया गया है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Kangana Ranaut7.jpg
ABP न्यूज़ का ब्रेकिंग न्यूज़ वाला पोस्टर डिजिटली एडिटेड है, *वर्तमान में ना ही भा.ज.पा और ना ही कंगना रनौत की और से कंगना का बिहार में प्रचार को लेकर कोई आधिकारिक बयान आया है।*दिनांक २/१०/२०२०

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने कंगना रनौत के ट्वीटर हैंडल की पड़ताल करके की। कंगना का ट्वीटर हैंडल काफी एक्टिव होने के कारण ये संभावित है कि वायरल खबर जैसे बड़े बयान को अगर उनके द्वारा जारी किया गया है तो ये बयान उनके हैंडल पर भी जारी किया गया होगा। जब हमने कंगना के ट्वीटर हैंडल को खंगाला तब उपरोक्त वायरल खबर के जैसा कोई भी बयान वहाँ लिखा हुआ नहीं पाया। 

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Kangana Ranaut8.jpg

इसके पश्चात हमने ए.बी.पी की वैबसाइट पर उपरोक्त खबर की खोज की तो हमें वहाँ भी ऐसी कोई खबर नज़र नहीं आई। 

Kangana Ranaut6.jpg
ए.बी.पी वैबसाइटआर्काइव लिंक
ए.बी.पी यूट्यूबआर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने बिहार के भा.ज.पा के प्रवक्ता राजीव रंजन से संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि उनको इस बारे में सेंटर से कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने हमें बताया कि, 

“कंगना रनौत बिहार में भा.ज.पा का प्रचार करेगी इस खबर की हमें सेंटर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है और जब तक हमें सेंटर से कोई सूचना नहीं आएगी तब तक हम इस विषय पर आपको कुछ नहीं बता सकते है।“

उपरोक्त बयान से हम यह समझ सकते है कि वायरल हो रही खबर पर अभी तक भा.ज.पा की ओर से कोई सूचना नहीं दी गयी है।

वायरल हो रहे स्क्रीनग्रैब की अगर हम ए.बी.पी न्यूज़ के मूल बुलेटिन के स्क्रीनग्रैब से तुलना करें तो  हमें वायरल स्क्रीनशॉट की लिखावट व मूल बुलेटेन की लिखावट में कई अंतर नज़र आयेगें | नीचे आप दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते है |

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Kangana Ranaut5.jpg

आप देख सकते है कि ए.बी.पी के मूल न्यूज़ बुलेटिन में ब्रेकिंग न्यूज़ बड़े अक्षरों में कोई भी इफेक्ट के बिना लिखा हुआ है। आप यह भी देख सकते है कि मूल बुलेटिन में न्यूज़ हेडलाइन भी बड़े अक्षरों में लिखी गयी है, जो वायरल हो रही तस्वीर में नहीं है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वायरल हो रही तस्वीर डिजिटली एडिटेड है।

Avatar

Title:क्या बिहार चुनाव में कंगना रनौत करेगी भा.ज.पा का प्रचार? जानिये सच…

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False