Political

केजरीवाल की चार साल पुरानी तस्वीर को नववर्ष में उनके द्वारा जमा मस्जिद में नमाज़ अदायगी का बता वायरल किया जा रहा है |

नए साल के शुरुवात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैलते हुये देखा जा सकता है | तस्वीर में हम केजरीवाल जी को सिर पर नमाज़ की टोपी पहन नमाज़ अदा करते हुए देख सकते है | सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि साल के पहले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जामा मस्जिद पर नमाज़ पढ़ने गये है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि

 “बड़ी खब़र: साल के पहले दिन जामा मस्जिद जाकर दिल्ली के मालिक जनाब भो श्री अरविंद केजरीवाल ने पढ़ी नमाज़ देश और दिल्ली के लिये पढ़ी दुआ ।“

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया कि केजरीवाल की नमाज अदा करने की तस्वीर चार साल पुरानी है | यह ४ जुलाई, २०१६ को पंजाब के मालेरकोटला में रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान रोज़ा खोलने से पहले की तस्वीर है |

जाँच की शुरुवात हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें यह तस्वीर ७ जुलाई २०१६ को आम आदमी पार्टी पंजाब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा प्रकाशित की हुई मिली | इस तस्वीर के शीर्षक में गुरमुखी भाषा में लिखा गया है कि 

“सबको ईद मुबारक हो |”   

आर्काइव लिंक

इससे हमें यह समझ आया कि यह तस्वीर २०१६ के रमजान के वक़्त की है | तद्पश्चात हमने रिवर्स इमेज सर्च में दिए गये परिणाम से साथ संबंधित कीवर्ड को सर्च किया जिससे हमें इस दिन की दूसरी तस्वीर गेट्टी इमेज पर मिली | इन तस्वीरों के शीर्षक में लिखा गया है कि

“दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल रोज़ा खोलते हुए |”

इन तस्वीरों में हमें वायरल तस्वीर का दूसरा एंगल मिला | इस तस्वीर को भारत भूषण नामक एक फोटोग्राफर ने हिंदुस्तान टाइम्स के लिए खींचा था | तस्वीर के विवरण में लिखा गया है कि 

भारत के पटियाला में ४ जुलाई, २०१६ को संगरूर के मालेरकोटला में रमज़ान के पवित्र महीने में रोज़ा खोलने से पूर्व भक्तों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नमाज़ अदा करते हैं |” तस्वीर में दिए गये विवरण के अनुसार इस तस्वीर को २०१६ में पंजाब के पटियाला में खींचा गया था|

आर्काइव लिंक

तद्पश्चात हमने गूगल पर यह ढूँढा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने नए साल में क्या किया जिसके परिणाम से हमें पता चला कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को नए साल की बधाई दी और बीमारी की रोकथाम के लिए कोरोनावायरस के सावधानियों का पालन करने की हिदायत दी |

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के माध्यम से दावा किया गया है कि दिल्ली के सीएम ने नए साल (२०२१) के पहले दिन जामा मस्जिद में जाकर नमाज अदा की जप कि सरासर गलत है | केजरीवाल की नमाज अदा करने की तस्वीर चार साल पुरानी है और पटियाला से है |

Title:केजरीवाल की चार साल पुरानी तस्वीर को नववर्ष में उनके द्वारा जमा मस्जिद में नमाज़ अदायगी का बता वायरल किया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

4 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

11 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

11 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago