२४ नवंबर २०१९ को “Lav Masoom Mishra” नामक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट कर उसके शीर्षक में लिखा है कि “महाराणा प्रताप की इस तलवार से उनकी ऊँचाई ; ताकत और दीर्ध शरीर की आप कल्पना कर सकते हैं | जय महाराणा प्रताप |” इस तस्वीर में हम एक नौजवान को एक भारी और लंबी तलवार को पकड़े खड़े देख सकते है | इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दर्शायी गयी तलवार महाराणा प्रताप की तलवार है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह तस्वीर १०० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च करने से किया, जिसके परिणाम से हमें २२ मई २०१७ को मराठी म्यूजिक चैनल 9X Jhakaas के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा प्राकशित ट्वीट मिला, जिसमें लिखा गया है कि “खंडा तलवार” |
उपरोक्त मराठी म्यूजिक चैनल 9x झकास के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के ट्वीट के मुताबिक, तस्वीर में दिखाई देने वाली तलवार महाराष्ट्र के पुणे के जेजुरी में खंडोबा मंदिर में स्तिथ खंडा है | जब हमने जेजुरी की वेबसाइट पर इस तलवार के बारे में जानकारी ढूँढा की, तो हमने पाया कि “जेजुरी के किले पर, उनकी इच्छा पूरी होने के बाद, सोनारी के पानसेदार ने इस खंडा तलवार और कछुए के कवच से बनी एक ढाल दान की | इनमें से, ढाल २०-२५ साल पहले पहले गायब हो गई थी लेकिन तलवार अभी भी यहाँ है | तलवार का वजन ४२ किलोग्राम है और इसकी ऊंचाई ४ फुट है और यह ४ इंच चौड़ी है | महिपतराव लक्ष्मण और रामराव लक्ष्मण पानसे का नाम तलवार पर अंकित है |
दशहरा के हर दूसरे दिन जेजुरी में मर्दानी नामक एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है | इस प्रतियोगिता में, प्रतियोगियों को खंडा तलवार उठानी होती है |”
दशहरा में इस तलवार को उठाने वाली प्रतियोगिता जिसका नाम मर्दानी का वीडियो आप नीचे देख सकते है |
इसके आलावा हमें यह ढूँढा की महाराणा प्रताप की तलवार कहा है, इस खोज से हमने पाया कि महाराणा प्रताप की तलवार राजस्थान के उदयपुर की सिटी पैलेस में रखी हुई है | इस पैलेस को महाराणा प्रताप म्यूजियम भी कहते है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | तस्वीर में दिखाई गयी तलवार महाराणा प्रताप की तलवार नही है | यह तलवार महाराष्ट्र के पुणे में खंडोबा मंदिर में रखी गयी तलवार है | महाराणा प्रताप की तलवार उदयपुर के पैलेस में सही सलामत रखी गयी है |
Title:खंडोबा मंदिर की खंडा तलवार को महाराणा प्रताप की तलवार के नाम से फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…