चुनावी माहौल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है। जिसमें वो मोदी सरकार की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। खड़गे ने वीडियो में कहा है कि पीएम मोदी के राज में बेरोजगारी और महंगाई सबसे कम हो गई है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मोदी है तो मुमकिन है, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जून खरगे ने पहले सदन में कहा कि “अबकी बार भाजपा का नारा 400 पार पूरा होने जा रहा है और अब आज मध्यप्रदेश के बदनावर में खरगे जी ने राहुल गांधी की मौजूदगी में एक और सच्चाई स्वीकारी कि ” मोदी जी के राज में 45 वर्षों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी और महंगाई कम हुई है, आख़िर कांग्रेस को भी सच्चाई का अहसास हो रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग कीवर्ड का इस्तमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो 6 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था।
जानकारी के अनुसार खड़गे ने ये भाषण 6 मार्च 2024 को मध्य प्रदेश के धार में दिया था। वायरल वीडियो को चैनल के वीडियो में 13 मिनट 13 सेकंड से देखा जा सकता है।
मूल वीडियो में खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- “अगर मोदी है तो मुमकिन है ये स्लोगन बहुत चलता है, तो मैं कहूँगा कि मोदी के जमाने में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अगर… कब हुई तो वो मोदी जी के जमाने में हुई, बढ़ती महंगाई सबसे ज्यादा कब हो गई? मोदी जी के जमाने में हुई। मोदी जी अमीर और गरीब की जो खाई है वो कम नहीं कर सके, क्योंकि वो चाहते ही नहीं। वो चाहते है अमीर अमीर हो जाए , गरीब गरीब हो जाए, यही उनकी मंशा है।
इसके अलावा खड़गे ने बेरोजगारी ‘कम’ नहीं बल्कि ‘कब’ बोला है। यानी खड़गे पूछते हैं कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी कब हुई, और खुद ही जवाब देते हैं कि ‘मोदी जी के जमाने में हुई’।
आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिली वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये स्पष्ट होता है कि उन्होंने असल में कहा था कि पीएम मोदी के राज में बेरोजगारी और महंगाई सबसे ज्यादा हुई है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के राज में बेरोजगारी और महंगाई सबसे कम नहीं बल्कि सबसे ज्यादा होने की बात कही है। वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
Title:खड़गे ने बेरोजगारी-महंगाई पर पीएम मोदी की तारीफ नहीं की, दावा फर्जी….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…