2022 में असम के जोरहट जिले दिखे गये तेंदुए के वीडियो को वर्तमान में मुंबई के गोरेगांव का बताकर वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ कांटेदार तार की बाड़ पर कूदता है और एक चौपहिया वाहन पर हमला करता है। यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो गोरेगांव मुंबई में शूट किया गया था, जहां एक तेंदुआ आरे डेयरी के पीछे स्थित रॉयल पाम्स के पास अचानक एक वाहन पर हमला करते हुए देखा गया था। ये वीडियो फैक्ट क्रेसेंडो को
व्हाट्सएप नंबर 9049053770 पर जाँच हेतु भेजा गया था।
वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “रॉयल पाम्स, गोरेगांव, आरे डेयरी के पीछे, यूनिट #7, मुंबई, सौभाग्य से खिड़की का शीशा ऊपर और बंद था”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को गूगल पर कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढा जिसके परिणाम से हमें एक ट्विटर यूजर का रिप्लाई मिला जिन्होंने लिखा है कि ये वीडियो असम से है नाकि मुंबई के गोरेगांव से है।
इसी बात को ध्यान में रखकर कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो 27 दिसंबर 2022 को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रसारित रिपोर्ट में इस घटना को असम के जोरहट जिले का बताया गया है। यह घटना रेन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (RFRI) में हुई थी और माना जा रहा है कि तेंदुआ कैंपस के आसपास के जंगल से निकली थी।
27 दिसंबर 2022 को NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, तेंदुए के हमले के चलते वनविभाग के अफसर सहित 15 और लोग घायल हुए थे। तेंदुए ने महिलाओं और बच्चों सहित वन अधिकारियों और वर्षा वन अनुसंधान संस्थान (RFRI) के निवासियों पर हमला किया था।आरएफआरआई जोरहाट के बाहरी इलाके में जंगलों से घिरा हुआ है और माना जाता है कि तेंदुए ने वहां से परिसर में घुसपैठ की थी।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जाँच के पश्चात हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो मुंबई के गोरेगांव से नहीं बल्कि असम के जोरहट जिले से है। वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है।
Title:असम में दिखे तेंदुए के वीडियो को मुंबई का बताकर किया वायरल।
Written By: Drabanti GhoshResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…