Altered

लिज़ ट्रस के बयान को एडिट कर भारत के बारें में अपमानजनक बयान के नाम से किया वायरल।

वायरल तस्वीर एडिटेड है; ओरिजिनल तस्वीर में यूके की पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस अपनी इस्तीफा देने की बात कर रही थी।

यूनाइटेड किंगडम की पूर्व प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस द्वारा कथित रूप से कहा गया एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है यूके की पूर्व प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस ने भारत का अपमान किया है। इस तस्वीर में दिख रहे बयान में लिखा गया है कि लिज़ ट्रस ने कहा “अशिक्षित नेताओं, बाबाओं की बातो को ध्यान से सुनने वाला देश भारत है।

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात में हमें तस्वीर पर “बोलता हिंदुस्तान” का लोगो नज़र आया, जिसको ध्यान में रखते हुए हमने बोलता हिंदुस्तान के ट्विटर अकाउंट पर एडवांस सर्च कर वायरल तस्वीर को ढूँढा। परिणाम से हमें ये तस्वीर 20 अक्टूबर 2022 को इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है  “मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी उसे पूरा नहीं कर पाई इसलिए इस्तीफ़ा दे दिया : लिज़ ट्रस, UK पीएम।”

इस ट्वीट को देखकर आप स्पष्ट हो सकते है वायरल तस्वीर को एडिट कर शेयर किया गया है। मूल तस्वीर में हम लिज़ ट्रस के इस्तीफ़ा देने के समय के बयान को देख सकते है।

नीचे आप वायरल तस्वीर और ओरिजिनल तस्वीर के बीच की तुलनात्मक तस्वीर देख सकते है। मूल तस्वीर में लिज़ ट्रस ने भारत का अपमान नहीं किया बल्कि अपने इस्तीफ़े के बारें में बात कर रही थी।

यूके की प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस ने अक्टूबर 2022 में एक असफल कर-कटौती बजट के बाद इस्तीफा दे दिया, जिसने वित्तीय बाजारों को हिलाकर रख दिया और जिसके कारण उनकी अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर विद्रोह हो गया था।

क्या लिज़ ट्रस ने हाल ही में भारत के बारें में कोई अपमानजनक बयान दिया?

गूगल पर कीवर्ड सर्च कर हमें इस वायरल बयान के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली। परिणाम से हमें मुंबई में एबीपी लाइव के एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में लिज़ ट्रस द्वारा दिए गए इंटरव्यू का एक यूट्यूब वीडियो मिला। इस वीडियो को 10 मार्च 2022 को प्रीमियर किया गया है। इस वीडियो में, लिज़ ट्रस ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और जनसंख्या के साथ दुनिया का सबसे बड़ा देश है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल तस्वीर को एडिट कर ये दावा किया जा रहा है कि यूके की पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने भारत के बारें में अपमानजनक बयान दिया है। ओरिजिनल तस्वीर में लिज़ ट्रस ने कहा कि “मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी उसे पूरा नहीं कर पाई इसलिए इस्तीफ़ा दे दिया : लिज़ ट्रस, UK पीएम।”

Title:लिज़ ट्रस के बयान को एडिट कर भारत के बारें में अपमानजनक बयान के नाम से किया वायरल।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Altered

Recent Posts

लॉकडाउन के दौरान का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हालिया हमले के दावे से वायरल …

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…

1 day ago

बांग्लादेशी सेना द्वारा दो लोगों पर कार्रवाई का पुराना वीडियो, भारतीय सेना की कार्रवाई का बताया जा रहा है

दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…

1 day ago

असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…

2 days ago

अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का यह इंटरव्यू नहीं,  स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से वायरल…

यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही  होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …

2 days ago

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

2 days ago

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …

2 days ago