महिलाओं की सुरक्षा के लिए आजकल सोशल मीडिया पर कई आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बरों को साझा किया जा रहा है | ४ दिसंबर २०१९ को “Abhijeet Banerjee” नामक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि

“कोलकाता पुलिस ने मुफ्त सवारी योजना (free ride scheme) शुरू की, जहां कोई भी महिला जो अकेली है और रात १० बजे से सुबह ६ बजे के बीच घर जाने के लिए वाहन नहीं ढूंढ पा रही है, वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7837018555 पर कॉल कर सकती है और वाहन के लिए अनुरोध कर सकती है | वे 24×7 काम करेंगे | नियंत्रण कक्ष वाहन या पास के पीसीआर वाहन / एसएचओ या ओ.सी वाहन उसे सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य तक पहुंचाएगा | यह मुफ़्त योजना किया जाएगा | इस संदेश को आप सभी कांटेक्ट को फॉरवर्ड करे |”

इस पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस द्वारा शुरू की गयी नई योजना के अनुसार यदि कोई महिला रात को अकेले यात्रा कर रही है तो उनके द्वारा “७८३७०१८५५५” नंबर पर कॉल करने से पुलिस वाहन द्वारा उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाएगा जायेगा |

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुवात फैक्ट क्रेस्सन्डो ने कोलकाता के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से संपर्क करने से की, उन्होंने हमें बताया कि

“कोलकाता पुलिस द्वारा कथित तौर पर शुरू की गई एक योजना के बारे में कल से एक छायाचित्र सोशल मीडिया में घूम रहा है | हम बता दें कि कोलकाता पुलिस द्वारा ऐसी कोई विशिष्ट योजना शुरू नहीं की गई है | सोशल मीडिया में चल रहा यह संदेश गलत है | हालांकि, कोलकाता पुलिस प्रतिज्ञा करती है कि संकट में किसी को भी - कभी भी – कही भी तत्काल सहायता प्रदान करेंगे उन्हें सिर्फ १०० या १०९१ डायल करें |”

इस मैसेज को कोलकाता पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करते हुए भी खारिज किया है |

फेसबुक पोस्ट

जब गूगल पर हमने उपरोक्त दावे में दिए नम्बर “७८३७०१८५५५” को सर्च किया तो परिणाम में हमें १ दिसंबर २०१९ को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकाशित खबर मिली, जिसके अनुसार लुधियाना पुलिस ने महिलाओं के लिए एक मुफ्त नाइट पिक एंड ड्रॉप सुविधा शुरू की है | लुधियाना के पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के अनुसार “कोई भी महिला जो रात के १० बजे और सुबह के ६ बजे के बीच घर जाने के लिए वाहन नहीं ले पाती है, वह पुलिस हेल्पलाइन नंबरों – 112, 1091 और 7837018555 पर कॉल कर सकती है – से सेवा सभी दिनों पर उपलब्ध होगी |” इससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल पोस्ट में दिया गया नंबर लुधियाना पुलिस के हेल्पलाइन का नंबर है न की नागपुर पुलिस द्वारा शुरू की गयी सुविधा का है |

https://lh6.googleusercontent.com/ODKF8G1jJroIM3oaoFBAoO1OoiIjE_dtzsB4rgFzCtustMq5Y0SY7_LCgUXOm6NVfWMdgYIhYZlhB67w6FBTODD4K06Ysyap9eO0GNu4QrbN68zvRfkxsuF_Qp4WUoncbCwy6YtxUQqU1CpoEQ

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | कोलकाता पुलिस के नाम पर वायरल मैसेज गलत है क्योंकि कोलकाता पुलिस ने महिलाओं के लिए ऐसी कोई सुविधा स्कीम शुरू नही करी गयी है | हालाकि, जो नंबर दिया गया है वो लुधियाना पुलिस द्वारा मुफ्त नाइट पिक एंड ड्रॉप सुविधा हेल्पलाइन का है |

लुधियाना पुलिस द्वारा मुफ्त नाइट पिक एंड ड्रॉप सुविधा हेल्पलाइन का नंबर- 7837018555

Avatar

Title:लुधियाना पुलिस का हेल्पलाइन नंबर कोलकाता का बताकर हुआ वायरल

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False