Altered

क्या कांग्रेस के देश को बांटने के दावे से मल्लिकार्जुन का वायरल वीडियो सच है ?

मल्लिकार्जुन ने कांग्रेस को देश बांटने वाली पार्टी नहीं कहा है, वो जातिगत गणना को लेकर पीएम मोदी के हवाले से बोल रहे थें। उसी भाषण का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल है।

देश में लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते नज़र आ रहे हैं कि हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी देश को डिवाइड करती आ रही है। इस वीडियो को सच मानते हुए यूज़र द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि आखिरकार मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस के लिए ऐसा ही मान रहे हैं। वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल है…

खरगे साहब भी कह रहा है कि कॉंग्रेस जाति के नाम पर देश को डिवाइड कर रही है। 

That’s #WhyModi

ट्विटर पोस्टआर्काइव पोस्ट 

हमने इस वीडियो को फेसबुक यूज़र्स द्वारा इसी दावे से साझा किया हुआ पाया।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो की जांच के लिए कीवर्ड्स का इस्तमाल किया। परिणाम में हमें न्यूज एजेंसी एएनआई (आर्काइव ) के एक्स हैंडल पर 6 मिनट का एक वीडियो अपलोडेड मिला।वीडियो के 3 मिनट के बाद वाले हिस्से में मल्लिकार्जुन खड़गे यह बोलते हैं कि, किनके पास जमीनें हैं ,ये सब देखने के लिए ही तो जातिगत गणना का हमने डिमांड किया है। इसमें गलती क्या है? अब मोदी बोलते हैं, हमेशा कांग्रेस पार्टी देश को डिवाइड कर रही है। जाति के नाम पर डिवाइड कर रही है। इस ट्वीट में यह जानकारी दी गयी है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के औरंगाबाद में एक आम रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कही थीं। 

वीडियो की खोज करते हुए हमें कांग्रेस (आर्काइव) के आधिकारिक यूट्यूब हैंडल पर भी वीडियो का लंबा वर्जन मिला। जो लगभग 1 घंटे 25 मिनट का है। जिसमें 30 मिनट 14 सेकंड से हम जाति जनगणना के बारे में बोलते हुए खड़गे को देख सकते हैं। खड़गे बोलते हैं कौन से कम्युनिटी के लोग, कास्ट के लोग आजादी के बाद कितना पाए और कहां ठहरे हैं, इसका एक अंदाजा लेने के लिए ये जाति जनगणना है। कितने ग्रैजुएट्स बैकवर्ड में बने, कितने ग्रैजुएट्स शेड्यूल कास्ट में बने, कितने शेड्यूल ट्राइब्स में बने, कितने माइनॉरिटी में बने। गरीब तबके के लोग अपर कास्ट में भी हैं, वो कितना आगे आए, किनके पास जमीनें हैं। खड़गे आगे कहते हैं। ये सब देखने के लिए ही तो जातिगत गणना का हमने डिमांड किया है, इसमें गलती क्या है? अब मोदी बोलते हैं, हमेशा कांग्रेस पार्टी देश को डिवाइड कर रही है। जाति के नाम पर डिवाइड कर रही है। हम कहां कर रहे हैं भाई, हम तो लोगों को न्याय दिलाना चाहते हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि खड़गे के इस भाषण की एक लाइन को उसके मूल संदर्भ से काटकर फैलाया जा रहा है। असल में यह लाइन उन्होंने पीएम मोदी के हवाले से कांग्रेस के लिए ये बोला था। 

निम्न में वीडियो देखें 

पड़ताल में हमने इस वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक (आर्काइव) पेज पर भी देखा। जिसे 15 फरवरी को अपलोड किया गया था। दी गई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बिहार के औरंगाबाद में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत जनता को संबोधित किया था। ज़ाहिर है कि इसी वीडियो के उनके भाषण के एक हिस्से को काट कर वायरल किया गया है। 

अंत में हमारे द्वारा किए गए तुलनात्मक वीडियो से दोनों के बीच के अंतर को देखा जा सकता है। 

निष्कर्ष- 

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि, मल्लिकार्जुन का ये वीडियो अल्टेरेड है, जिसे भ्रामक दावे से फैलाया गया है। जबकि असल में उन्होंने पीएम मोदी के हवाले से यह कहा था कि पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस देश को जातियों के आधार पर बांटती है।

Title:क्या कांग्रेस के देश को बांटने के दावे से मल्लिकार्जुन का वायरल वीडियो सच है ?

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago