Categories: CommunalFalse

रुस में हुये एक मुस्लिम महिला पर हमले को वर्तमान फ्रांस में हुये आतंकी घटनाओं की प्रतिक्रिया बता वायरल किया जा रहा है।

कुछ दिनों पहले फ्रांस में एक मुस्लिम छात्र द्वारा उसकी अध्यापिका की हत्या व तद्पश्चात फ्रांस के राष्ट्रपति की टिप्पणी को लेकर फ्रांस के साथ- साथ दुनिया के अन्य कई देशों में मुस्लिम समुदाय विरोध कर रहे है, वहीं कई लोग फ्रांस के राष्ट्रपति की “फ्री स्पीच” को लेकर दी गई इस टिप्पणी की तरफदारी भी कर रहे है। इस पूरे मामले को लेकर सोशल मंचो पर कई गलत व भ्रामक खबरें आये दिन देखने को मिल रहीं हैं। फैक्ट क्रेसेंडो ने इस प्रकरण में कई ऐसे फेक वीडियो व तस्वीरों का अनुसंधान कर लोगों तक सच्चाई पहुँचायी है।

फ्रांस को लेकर एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। \वीडियो में आपको एक हिजाब पहनी हुई महिला अपने बच्चों के साथ रास्ते पर चलते हुई नज़र आएगी और उसी दौरान उनके पीछे एक आदमी चलते हुए दिखेगा और फिर अचानक से वो महिला पर अपने पैर से हमला करता नज़र आता है। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक वीडियो में दिख रही घटना फ्रांस की है और पिछले दिनों फ्रांस में हुआ हमला जिसको दुनिया में लोगों ने आतंकी हमला करार किया है, यह उसका बदला है।

वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “आतंकी हमले के पश्चात् फ्रांस मे लोगों का रिएक्शन। आपको कैसा लगा ???”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस वीडियो को सोशल मंचों पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…


फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में घट रही घटना इस वर्ष जुलाई की है, यह घटना रूस में स्थित रीपब्लिक ऑफ तातारस्तान से है। इस घटना का फ्रांस से कोई संबन्ध नहीं है।

जाँच की शुरुवात हमने इनवीड वेरीफाई टूल के माध्यम से वीडियो को छोटे कीफ्रेम्स में काट कर गूगल रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की, जिसके परिणाम में हमें इंटरनेट पर सी.जे. वर्लेमैन नामक उपभोक्ता द्वारा ८ जुलाई २०२० को किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने लिखा है कि,

 “रीब्लिक ऑफ तातारस्तान के निज़नेकमस्क शहर में एक मुस्लिम माँ पर अपने बच्चों के सामने बेरहमी से हमला हुआ।“

आर्काइव लिंक

उपरोक्त ट्वीट को अगर आप गौर से पढ़ेंगे तो वहाँ शीर्षक के बाद डी.ओ.ए.एम लिखा है तो हमने इसे ध्यान में रखकर कीवर्ड सर्च से आगे की जाँच की तो हमें डॉक्यूमेंटिंग ऑपरेशन अगेन्स्ट मुस्लिमस् (डी.ओ.ए.एम) संस्था का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने वायरल हो रहे इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि, 

रीब्लिक ऑफ तातारस्तान के निज़नेकमस्क शहर में एक आदमी ने मुस्लिम माँ पर उसके बच्चों के सामने बेरहमी से हमला किया। इस महिला के अलावा उसने शहर के सार्वजनिक पार्क में पाँच अन्य महिलाओं पर भी हमला किया जिनमें से एक महिला गर्भवती थी। इन हमलों के पश्चात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जब उस आदमी से उसकी इस करतूत का मकसद पूछा गया तो उसने कहा कि महिलाओं के लिए उसकी नफरत की वजह से उसने ऐसा किया।“

आर्काइव लिंक

उपरोक्त ट्वीट के साथ दूसरे ट्वीट में डी.ओ.ए.एम ने एक समाचार लेख भी उपलब्त कराया है।

आर्काइव लिंक

उपरोक्त ट्वीट में टी.आर.टी टी.वी का समचार लेख पोस्ट किया गाय है। उस लेख में पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखा है कि, निज्नेकमस्क शहर के सेंट्रर पार्क में एक 34 वर्षीय आदमी ने कुछ महिलाओं पर हमला किया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस लेख में इस घटना की कुछ तस्वीरें भी प्रकाशित की गयी है।

आर्काइव लिंक

स्लेडकॉम.रूआर्काइव लिंक
यौम7 .कॉंमआर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रहे वीडियो में घट रही घटना इस वर्ष जुलाई की है। यह घटना रूस में स्थित रीपब्लिक ऑफ तातारस्तान से है। इस घटना का फ्रांस से या फिर किसी आतंकी हमले के बदले की प्रतिक्रिया से कोई संबद्ध नहीं है। 

Title:रुस में हुये एक मुस्लिम महिला पर हमले को वर्तमान फ्रांस में हुये आतंकी घटनाओं की प्रतिक्रिया बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago