Communal

मेरठ में महिला की बलात्कार की कोशिश करने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं है।

दौराला पुलिस ने हमें बताया है कि इस मामले से संप्रदायिकता से कोई संबंध नहीं है, आरोपी का नाम मोहित सैनी है जो हिन्दू है।

सोशल मीडिया पर एक ज़ख़्मी लड़के की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में लड़के के होटों को उसके मुह से लगभग अलग होते हुए दिखाया गया है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि इस लड़के का नाम मोहम्मद इसरार है जिसने मेरठ में एक महिला के साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की जिसके चलते महिला ने आरोपी के होठ काट लिए। इस मामले को मेरठ का बताया जा रहा है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “*मेरठ ब्रेकिंग- रेप अटेम्प्ट करने पर दरिंदे को सबक, महिला ने आरोपी का होठ काट लिया, महिला को दबोचकर किस किया था। खेत में घास काट रही महिला पर अटैक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी का नाम मोहम्मद इसरार है।

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चला है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट को ढूँढा जिसके परिणाम से हमें 5 फरवरी 2023 को प्रकाशित ख़बरें मिली, टीवी 9 भारतवर्ष और अमर उजाला के अनुसार मेरठ से दौराला थाना क्षेत्र के गांव अझौता के जंगल में छेड़छाड़ कर रहे युवक को महिला ने होंठ काट कर घायल कर दिया था। महिला के शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस इलाज के लिए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहित सैनी निवासी लावण बताया है।

महिला ने लावड़ गांव के मोहित सैनी पर रेप की कोशिश, छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कराई है। 

दैनिक भास्कर

पीड़िता ने बताया कि वह खुद को युवक से बचाने का पूरा प्रयास कर रही थी। तभी युवक जबरन किस करने लगा। खुद को बचाने के लिए महिला ने युवक के होंठों को अपने दांतों से जोर से काट लिया। 

आगे हमने दौराला थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी मोहित सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले के साथ संप्रदायिकता का कोई संबंध नहीं हैं। आरोपी का नाम मोहित सैनी है और वो मुसलमान नहीं बल्कि हिन्दू है। ना ही उनका नाम मोहम्मद इसरार है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। मेरठ में एक युवक के ज़बरदस्ती करने पर महिला ने उसके होंट काटकर उसको घायल करने के मामले को गलत तरीके से संप्रदायिकता से जोड़कर फैलाया जा रहा है। इस मामले के आरोपी का नाम मोहित सैनी है जो हिन्दू धर्म से है।

Title:मेरठ में महिला की बलात्कार की कोशिश करने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

9 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

9 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

12 hours ago

सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले का नहीं है ये वीडियो, दावा फर्जी…

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से…

12 hours ago

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

2 days ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

2 days ago