Political

क्या मोदी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम पहुंचे? मोधेश्वरी माता मंदिर का वीडियो गलत दावे से वायरल …

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दावों के कारण कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। कई फिल्म जगत के सितारे और नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने भी गए हैं। यहां तक की उनके दावों को गतल साबित करने के लिए कई मीडिया संवाददाताओं ने स्टिंग ऑपरेशन भी किया है। 

वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे । 

वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- बागेश्वर धाम मंदिर पाहुंचे PM नरेंद्र मोदी

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

गौर करने वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी अगर सचमुच बागेश्वर धाम गए होते तो इसके बारे में मीडिया रिपोर्ट्स जरूर होतीं। हमें उनके बागेश्वर धाम जाने की कोई सूचना नेट पर नहीं मिली। 

प्रधानमंत्री मोदी के तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर उनके दर्शन का पुरा वीडियो हमें संसद टीवी पर मिला। वीडियो को तीन महीने पहले पोस्ट किया गया था। नीली जैकेट और भगवा चुनरी ओढ़े प्रधानमंत्री मोदी का ये वीडियो असल में नौ अक्टूबर 2022 का है। 

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि गुजरात में श्री मोधेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करते पीएम मोदी। दिए गए जानकारी के मुताबिक गुजरात के मेहसाणा में स्थित मोधेश्वरी माता मंदिर में पीएम मोदी का दर्शन का यह वीडियो है। 

पीएम मोदी के मोधेश्वरी माता मंदिर के दर्शन का वीडियो नीचे देखा जा सकता है।

हमने वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो का विश्लेषण किया, जिसमें यह साफ होता है कि वायरल वीडियो में मोदी के दर्शन का दृश्य और चैनल पर अपलोड दृश्य एक ही है। 

हमने स्पष्टीकरण के लिए बागेश्वर धाम के अधिकारियों से संपर्क किया उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि मोदी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने कभी नहीं आए हैं। 

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल वीडियो मोदी के गुजरात स्थित मोधेश्वरी माता मंदिर जाने का है। पीएम मोदी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कभी मिलने नहीं गए है। 

Title:क्या मोदी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम पहुंचे? मोधेश्वरी माता मंदिर का वीडियो गलत दावे से वायरल …

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

13 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

13 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

15 hours ago

सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले का नहीं है ये वीडियो, दावा फर्जी…

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से…

15 hours ago

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

2 days ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

2 days ago