११ मार्च २०१९ को साझा की गई एक फेसबुक पोस्ट मे यह दावा किया गया है कि दर्शाया गया चित्र प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मेकअप आर्टिस्ट का है | इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के मेकअप आर्टिस्ट को १५ लाख रुपये महीने की पगार पर रखा गया है |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
साझा की जाने वाली इस तस्वीर को हमने यांडेक्स इमेज सर्च किया तो हमें हुबहू दिखने वाली कई तस्वीरे और विडियो भी मिले |
इस सर्च द्वारा प्राप्त कुछ यूट्यूब विडियो देखने पर हमें पता चला कि उपरोक्त चित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है मगर उनके साथ दिखने वाली महिला उनकी मेकअप आर्टिस्ट नहीं हैं | यह महिला ‘मादाम तुसाद वैक्स म्यूजियम’ की कर्मचारी हैं |
१६ मार्च २०१६ को ‘७, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली’ स्थित प्रधानमंत्री निवासस्थान पर (जो पहले ७, रेस कोर्स रोड कहलाता था ) ‘मादाम तुसाद वैक्स म्यूजियम’ के कर्मचारी और कलाकार प्रधानमंत्री से मुलाकात करने आये थे | वह सब म्यूजियम में प्रधानमंत्री मोदी का मोम का पुतला बनाने के लिए जरुरी प्रक्रिया भी पूरी करने आये थे | नीचे की तस्वीरें इसी वक़्त खीचीं गयी है |
‘मादाम तुसाद वैक्स म्यूजियम’ लन्दन में स्थित मोम के पुतलों का एक बहुत ही विख्यात संग्रहालय है | इस संग्रहालय में विश्व के जाने माने हस्तियों के हुबहू दिखने वाले मोम के पुतले बनाये जाते हैं और बाद में प्रदर्शन के लिए रखे जाते हैं | ‘मादाम तुसाद वैक्स म्यूजियम’ की शाखाएं दुनिया के ४ महाद्वीप की २३ शहरों में है |
https://www.madametussauds.com/
इस ख़बर को कई न्यूज़ चैनल ने भी कवर किया था |
News18Post | ArchivedPost | NewindianexpressPost | ArchivedPost | BusinessinsiderPost | ArchivedPost |
HindustantimesPost | ArchivedPost | NdtvPost | ArchivedPost |
निष्कर्ष : ग़लत
तथ्यों की जांच के द्वारा हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि उपरोक्त तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेकअप आर्टिस्ट की नहीं है | यह दावा गलत है कि चित्र मे दिखाई देने वाली महिला प्रधानमंत्री की मेकअप आर्टिस्ट है | बल्कि यह महिला ‘मादाम तुसाद वैक्स म्यूजियम’ की कर्मचारी हैं, जो ‘मादाम तुसाद वैक्स म्यूजियम’ में प्रदर्शन हेतु रखे जाने वाले प्रधानमंत्री के मोम के पुतले के लिए ज़रूरी प्रक्रिया पूरी कर रहीं हैं |
Title:क्या सच में मोदी अपना मेकअप करवा रहें है अपने मेकअप आर्टिस्ट से ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…