
Photo Credits- Jansatta
२६ सितंबर २०१९ “M Shiddharth” नामक एक फेसबुक यूजर ने सुभाष चंद्रा गोयनका की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि “हंसता हुआ नूरानी चेहरा, हाय गज़ब, आओ अब इस में से भी देशभक्ति छान कर निकालो, वैसे कोई भरोसा नही निकाल भी दें, गज़ब भाजपा राज्य सभा सांसद और “Zee टीवी” के मालिक “सुभाष चंद्रा” देश छोड़कर कर “फरार” | FIR हुई दर्ज | “35 हजार करोड़” घोटाले का मामला |”
सुभाष चंद्रा गोयनका भाजपा के राज्यसभा सांसद और ज़ी टीवी के मालिक है | इस पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि लगभग ३५००० करोड़ रुपयों का घोटाला करने के पश्चात राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा गोयनका देश छोड़कर फरार हो गए हैं और उनके खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है |
अनुसंधान से पता चलता है कि….
जाँच की शुरुवात हमने इस पोस्ट से जुड़ी ख़बरों को ढूँढने से की, परंतु परिणाम से हमें इस सम्बन्ध में कोई खबर नही मिली | अगर एक सांसद पैसों के घोटाले के कारण फरार हो जाता है व उसके खिलाफ प्रथम दृष्ट्रिय मामला पंजीकृत होता है तो यह बात ख़बरों में कही न कही ज़रूर प्रकाशित होती | समाचार रिपोर्टों की कमी सोशल मीडिया पर किये गये दावे की सत्यता के बारे में संदेह पैदा करती है |
इसके पश्चात हमने राज्य सभा के सांसद और ज़ी टीवी के मालिक, सुभाष चंद्रा गोयनका के पर्सनल सेक्रेटरी, अभिषेक जाधव से संपर्क किया, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर सुभाष चंद्रा गोयनका से संबंधित दावे गलत है और वे भारत में ही है | सोशल मीडिया पर केवल गलत अफवाएं फैलाये जा रही है |
हमने सुभाष चंद्रा गोयनका के ऑफिस के कर्मचारी से संपर्क किया, जिन्होंने हमें कहा कि “सोशल मीडिया पर अक्सर अफवाएं फैलाई जाती है और यह भी उनमे से ऐसी एक अफवाह है जो सरासर गलत है | सुभाष चंद्रा गोयनका जी भारत में ही है” |
२७ सितंबर २०१९-
इसके पश्चात हमने सुभाष चंद्रा गोयनका के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उनके द्वारा किये गए कुछ ट्वीट मिले | २७ सितंबर २०१९ को ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “मुंबई में सितंबर महीने में इस समय बारिश देखकर मुझे काफी आश्चर्य हुआ, इस वर्षा की वजह जलवायु परिवर्तन होगी क्योंकि मुंबई में आम तौर पर सितंबर के पहली सप्ताह में बारिश रुक जाती है |”
इसके पश्चात २७ सितंबर २०१९ को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मुझे नहीं पता कि श्राद्ध की पूजा अर्चना करने से स्वर्गीय पूर्वज को मुक्ति मिलती है या नहीं | परतूं मैंने आज मुम्बई में अपनी माताजी का श्राद्ध पूरे रस्मो रिवाज व अपने पूरे परिवार के साथ पूर्ण किया |”
उपरोक्त ट्वीट में वे खुद इस बात की पुष्टि करते है कि वे २७ सितंबर २०१९ को मुंबई में ही थे, तो सोशल मीडिया पर यह दावा करना कि सुभाष चंद्रा गोयनका पैसों का घोटाला करने के पश्चात भारत से फरार हो गये, यह एक अफवाह है |
२९ सितंबर २०१९-
२९ सितंबर २०१९ को सुभाष चंद्रा गोयनका ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “आप सभी को नवरात्रि उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ | मैं अपनी आंखों की सर्जरी के लिए मुंबई में डॉ. रश्मिकांत पटेल के क्लिनिक में जा रहा हूं, दोपहर २ बजे तक वापस आ जाऊंगा |”
२९ सितंबर २०१९ को एक और ट्वीट करते हुए सुभाष चंद्रा ने कहा कि “मेरी आंख की सर्जरी के लिए शुभकामनाएं देने के लिए मेरे मुंबई के निवास स्थान पर मेरे समधी पवन जैन आये थे | सभी आगंतुकों को धन्यवाद |”
सुभाष चंद्रा के देश छोड़ने की अफवाहों के बीच, उनके बेटे पुनीत गोयनका ने रविवार २९ सितंबर २०१९ को ट्वीट कर स्पष्ट किया कि उनके पिता मुंबई में हैं, साथ ही वे ऐसी अफवाह फैलाने वालों को सलाह देतें है कि ऐसे लोग अपने जीवन की सकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करें न कि दूसरों के बारे में गलत बातें फैलायें |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट गलत पाया है | सुभाष चंद्रा के देश छोड़कर फरार होने का दावा महज़ एक अफवाह है | वे अभी मुंबई में ही है जिस बात की पुष्टि उनके बेटे ने की है |

Title:राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा गोयनका के देश छोड़कर जाने की ख़बरें झूठी हैं |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
