Altered

मुसलमानों का देश के संसाधनों पर पहला हक है वाला सीएम योगी का वायरल वीडियो अधूरा है….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधूरे वीडियो को मूल संदर्भ से काटकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ऐसा कहा था। 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वो यह कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इस वीडियो को खास कर यूपी में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है। जैसा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से भाजपा ने केवल 33 सीटें जीतीं। सपा को 37 सीटें और कांग्रेस के हिस्से में 6 सीटें आई। देखा जाए तो पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की सीटों का यह आंकड़ा 62 था। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स इस बार के लोकसभा चुनाव में मिले नतीजों से जोड़ते हुए सीएम योगी के इस वीडियो को बेहद तंज कसते हुए साझा कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

वाह उत्तर प्रदेश में बड़ी हार देख सुर ही बदल गए जी अब अंधभक्तों का क्या होगा।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

हमने सीएम योगी के वायरल इस वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले यह देखा कि, इसमें न्यूज आउटलेट राजस्थान पत्रिका का लोगो है। जिसकी मदद से मूल वीडियो को ढूंढा। हमें यहीं वीडियो राजस्थान पत्रिका के यूट्यूब चैनल पर 23 अप्रैल 2024 में अपलोड किया हुआ मिला। जिसके साथ यह बताया गया है कि सीएम योगी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोल रहे थें कि आप देश को बांटना चाहते हैं। इससे हम इतना तो स्पष्ट हुए कि सीएम योगी असल में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ऐसा बोल रहे थें।

आर्काइव

मिली जानकारी को आधार बना कर हमने आगे की पड़ताल की, तो हमें इस वीडियो का पूरा वर्जन सीएम योगी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया हुआ मिला। 23 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया यह वीडियो हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा एक इंटरव्यू का वीडियो था। लगभग 11 मिनट के इस वीडियो में तीन मिनट के बाद सीएम योगी को यह कहते सुना जा सकता है कि जब कांग्रेस का ये परिवार सुपर पीएम बना हुआ था, डॉ. मनमोहन सिंह जी देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। आप देश को मुसलमान और गैर मुसलमान के नाम पर बांटना चाहते हैं, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं। अब यहां यह साफ़ हो जाता है कि वायरल वीडियो एक अधूरा हिस्सा है जिसे इसके मुख्य संदर्भ से अलग कर के फैलाया गया है।

आर्काइव

पड़ताल के दौरान हमने एएनआई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसी वीडियो को पोस्ट किया हुआ देखा। जिसके साथ यह जानकारी दी गई है कि राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने 1970 में गरीबी हटाओ का नारा दिया था, फिर भी इसे हटाया नहीं जा सका। कांग्रेस ने छह दशकों से अधिक समय तक इस देश पर शासन किया, और वे इसी नारे को बुलंद करके लोगों को गुमराह करते रहे हैं। आजादी के 70 साल बाद भी कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने शासन किया, फिर भी 50 करोड़ लोगों के पास बैंक खाता नहीं था। अगर इतने सारे लोग इन बुनियादी जरूरतों से वंचित हैं, तो इसके लिए कांग्रेस और उसके साथी जिम्मेदार हैं। वे देश को मुस्लिम और गैर-मुस्लिम, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के आधार पर बांटना चाहते हैं। साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में हम तीन मिनट के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा सुन सकते हैं। आर्काइव

अंत में हमने वायरल वीडियो और हमें मिले मूल वीडियो के बीच तुलना कर के यह सुनिश्चित किया कि, सीएम योगी का देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है वाला वायरल वीडियो अधूरा शेयर गया है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात हमने यह पाया कि, सीएम योगी के करीब दो महीने पुराने इंटरव्यू में से एक हिस्सा काट कर अधूरा फैलाया गया है। मूल वीडियो में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि, जब डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। 

Title:मुसलमानों का देश के संसाधनों पर पहला हक है वाला सीएम योगी का वायरल वीडियो अधूरा है….

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago