Categories: FalseTechnical

क्या वास्तव में इस विडियो में हम एक विमान को एक तेल टैंकर से इंच दूर से टेक ऑफ करते हुए देख सकते है?

७ जुलाई २०१९ को I Love Pakistan नामक एक फेसबुक पेज ने एक विडियो पोस्ट की | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “यह विमान बाल बाल बच गया वरना एक बड़ी विपत्ति हो सकती थी | पायलट की दिमाग की मौजूदगी से यह चमत्कारी हुआ |” रनवे पर एक तेल टैंकर के रुकने के बाद विमान की टच-एंड-गो लैंडिंग से बड़ी त्रासदी का वीडियो देखा जा सकता है | इस विडियो में हम एक विमान को लैंड करते हुए देख सकते है जिसके सामने एक तेल का टैंकर आते हुए देख सकते है | इस टैंकर के साथ टकराने से बचने के लिए इस विमान को वापस उड़ते हुए देख सकते है | इस विडियो को वास्तविक जीवन की घटना मानते हुए लोग पायलट के दिमाग की मौजूदगी की सराहना कर रहे हैं | यह विडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से साझा की जा रही है | इस विडियो को अब तक २०० से ज्यादा व्यूज मिल चुकी है |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

संशोधन से पता चलता है कि….

 जांच की शुरुआत हमने इस विडियो को इनविड का टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे की फ्रेम्स में तोडा | इन की फ्रेम्स को हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया | परिणाम से हमें २० जून २०१९ को प्रकाशित यूट्यूब विडियो मिला | इस विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि GTA5 — An “Oil Tanker” Accidentally Came in the Runway during landing of A380…” 

हिंदी अनुवाद- GTA5 – A380 की लैंडिंग के दौरान रनवे में एक “तेल टैंकर” दुर्घटनाग्रस्त सामने आ गया | इस विडियो को “The UiGamer” नामक एक यूजर ने अपलोड किया | इस प्रकार हमने पाया कि वीडियो को GTA V नामक गेम से लिया गया है | 

GTA V  एक वीडियो गेम है, जिसे पहले सितंबर २०१३ में PlayStation 3 और Xbox 360 के लिए और फिर अप्रैल 2015 में Microsoft Windows के लिए रिलीज़ किया गया था। इसे तीसरे व्यक्ति या पहले-व्यक्ति के दृष्टिकोण से खेला जा सकता है, जहां खिलाड़ी मिशन पूरा करते हैं | फिक्स्ड-विंग विमान को खेल के इस संस्करण में पेश किया गया था |

२ मिनट ५३ सेकंड के लंबे संपादित वीडियो में, कोई भी आसानी से पहचान सकता है कि वीडियो एनिमेटेड है | वीडियो के वायरल हिस्से को १ मं ३० सेकंड मिनट से देखा जा सकता है | कार्य की जटिलता को परिभाषित करने वाले इस वीडियो के अंत में कुछ विफल कार्य भी दिखाई दे सकते हैं |

उमर, अपने चैनल पर परिचयात्मक वीडियो में, यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उन्हें हवाई जहाज सिमुलेशन गेम खेलना पसंद है | वह GTA 5 खेलकर गेम-प्ले रिकॉर्ड करता है और संदर्भ के लिए उपशीर्षक जोड़कर उन्हें संपादित करता है | उनके चैनल में ऐसे कई वीडियो हैं |

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमें उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | हमने पाया कि वीडियो किसी वास्तविक जीवन की घटना का नहीं है, बल्कि लोकप्रिय एक्शन-एडवेंचर वीडियो गेम ग्रैंड थेफ्ट ऑटो वी (GTA) का एक संपादित वीडियो है |

Title:क्या वास्तव में इस विडियो में हम एक विमान को एक तेल टैंकर से इंच दूर से टेक ऑफ करते हुए देख सकते है?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…

10 hours ago

अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का यह इंटरव्यू नहीं,  स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से वायरल…

यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही  होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …

11 hours ago

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

11 hours ago

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …

11 hours ago

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

2 days ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

3 days ago