Natural Disaster

अर्जेंटीना में आई बाढ़ के पुराने वीडियो को बिहार में अभी आई बाढ़ का बता कर वायरल…

वीडियो में दिखाई दे रहे बाढ़ के दृश्य अर्जेंटीना की पुरानी घटना है नाकि बिहार में आई बाढ़ का वीडियो है।

इस समय बिहार प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। बिहार में आई बाढ़ से वहां के हाल बेहद ही बेहाल है। कोसी नदी ने प्रचंड रूप दिखाते हुए बिहार को प्रलय में धकेल दिया है। बाढ़ के चलते कई घर नदी में समा गए हैं तो फसलों को भी बहुत नुकसान हुआ है। बाढ़ के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।  साथ ही जान माल की सुरक्षा के लिए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। इस बीच बिहार में आई बाढ़ को जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि अचानक से पानी का तेज बहाव आता है जिसमें एक पुल बह जाता है। इस बीच वीडियो में दिखाई दे रहे तीन युवक वहां पर वीडियो बना रहे हैं। जबकि वीडियो के साथ यूज़र्स द्वारा दिए टैग्स ने इसे बिहार की घटना बताया है।

मानसून में माँ गंगा मैया जी का विकराल रूप गंगा मैया के विकराल रूप#biharfloods#nepalflood#nitishkumar 

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से छोटे – छोटे फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वायरल वीडियो न्यूयोर्क पोस्ट (आर्काइव) की वेबसाइट शेयर किया हुआ मिला। इसके साथ एक रिपोर्ट थी जिसे 26 दिसंबर 2023 में प्रकाशित किया गया था। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो उत्तरी अर्जेंटीना में आई बाढ़ का है। जहां बाढ़ के पानी के कारण कीचड़ की एक विशाल लहर आई और एक पुल को बहा ले गई। 

फिर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक और पोस्ट AccuWeather के वेरिफाइड एक्स हैंडल (आर्काइव) पर मिली। 27 दिसंबर 2023 में किए गए पोस्ट के अनुसार ये वीडियो अर्जेंटीना के कैटामार्का में क्रिसमस के दिन आई बाढ़ का है। इस दौरान एक पुल बह गया था और शहर पूरी तरह से अलग-थलग हो गया था।  

द फ्री प्रेस जर्नल (आर्काइव) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस घटना से संबंधित वीडियो रिपोर्ट को 28 दिसंबर 2023 में अपलोड किया गया है।  जिसमें ये बताया गया है कि यह अर्जेंटीना में आई बाढ़ का ही वीडियो है।

द वेदर चैनल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इसी जानकारी के साथ वायरल वीडियो अपलोडेड है जिसे 26 दिसंबर 2023 में देख सकते हैं। इससे यह स्पष्ट है कि वीडियो का बिहार में अभी आई बाढ़ से जोड़ कर असम्बन्धित दावा किया गया है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो दिसंबर 2023 का है जब अर्जेंटीना में बाढ़ आई थी। उसी वीडियो को यूज़र्स द्वारा बिहार में आई बाढ़ का बता कर शेयर किया जा रहा है।

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

7 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

12 hours ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago