Political

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नीता अंबानी की विसिटिंग प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति की खबर फर्जी है |

सोशल मीडिया पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी को लेकर अलग अलग समय पर गलत व भ्रामक ख़बरें फैलायी जाती रहीं हैं, वर्तमान में भी सोशल मंचों पर फ्री प्रेस जर्नल नामक वेबसाइट द्वारा एक खबर को साझा किया जा रहा जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि नीता अंबानी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में विजिटिंग प्रोफेसर बनाया गया है | 

वेबसाइट पर प्रकाशित लेख में लिखा गया है कि देश के सबसे बड़े व्यापारिक समूह, रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक, नीता अंबानी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में एक विजिटिंग प्रोफेसर बनाया गया है | इस वेबसाइट के लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |

फ्री प्रेस जर्नल | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अनुसंधान से ये ज्ञात हुआ है कि ये खबर गलत है, नीता अम्बानी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विसिटिंग प्रोफेसर के रूप में नियुक्त नही किया गया है |

जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त पोस्ट से संबंधित ख़बरों को गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि करे कि नीता अंबानी बी.एच.यू में विसिटिंग प्रोफेसर नियुक्त की गईं है |

तद्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने रिलायंस कंपनी के मीडिया डिपार्टमेंट से संपर्क किया जिन्होंने हमें इस बात की पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर सरासर गलत है | नीता अंबानी की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में विसिटिंग प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति नहीं हुई है और न की कोई ऐसा न्योता यूनिवर्सिटी से तरफ से श्रीमती नीता अंबानी को आया है |

इसके आलावा रिलायंस कंपनी द्वारा हमें बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी द्वारा इस खबर के सन्दर्भ में जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति उपलब्ध करायी गई, इस प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि श्रीमती नीता अंबानी को विश्वविद्यालय के किसी भी संकाय/विभाग/केंद्र में विसिटिंग प्रोफेसर नियुक्त करने या शिक्षण की कोई जिम्मेदारी देने संबंधी कोई भी आधिकारिक निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने नही लिया है और न ही ऐसा कोई प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है |

नीचे आप इस प्रेस विज्ञप्ति को देख सकते है |

इसके आलावा हमें ANI द्वारा प्रकाशित एक ट्वीट भी मिला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को “फर्जी” बताते हुए लिखा है कि “बता दें कि नीता अंबानी (तस्वीर में) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक लेक्चरर होंगी, जो फर्जी हैं। उन्हें BHU: Reliance Industries Limited के प्रवक्ता से ANI का निमंत्रण नहीं मिला है |”

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चत हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | नीता अंबानी को बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में विसिटिंग प्रोफेसर के रूप में नियुक्त नही किया गया है |

Title:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नीता अंबानी की विसिटिंग प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति की खबर फर्जी है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

9 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

14 hours ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago