उच्च शिक्षा में व्यापक सुधार करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने जुलाई 2020 में स्कूल और नई शिक्षा नीति लाई थी। अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार, 10 वीं कक्षा के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। साथ ही एमफील भी होगी बंद ।
वायरल पोस्ट के साथ युजर्स ने लिखा है – अब 10वीं बोर्ड खत्म, 10वीं पास करने के नाम पर कोचिंग वाले बच्चों को पंगु बना रहे थे, इस स्कूल में 12वीं तक पढाई की व्यवस्था फिर 18 वर्ष के पहले #सरकारी नौकरी अन्यथा लड़कियों को 2 लाख देना या #बीएड या #पीएचडी कराने की स्कूल की जिम्मेदारी लिखित में।
पोस्ट देखन के लिए यहां पर लिंक देखें।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल खबर को अलग अलग कीबर्ड के साथ सर्च करने से की। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी इसके मुताबिक बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं में सुधार के लिए यह नीति बनाई गई है। वहीं दसवी बोर्ड परिक्षा जारी रहेंगी।
कोचिंग क्लासेस की आवश्यकता को समाप्त करने के लिए बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं की मौजूदा प्रणाली में सुधार किया गया था। बोर्ड परीक्षाओं को भी आसान बनाया जाएगा, जिससे छात्र नकल और रटने की बजाय सही मायने से शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसके अलवा छात्रों के किसी भी स्कूल वर्ष के दौरान दो बार बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।
बतादें कि नई शिक्षा नीति में 10+2 की बजाए 5+3+3+4 फॉर्मूले को फॉलो किया जाएगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि बोर्ड की परीक्षाओं को खत्म कर दिया गया है।
29 जून 2020 को पीआईबी इंडिया में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई शिक्षा नीति के लिए हुई बैठक का वीडियो पोष्ट का गया है। वीडियो के 8 मिनट 15 सेकंड में सुना जा सकता है कि जो बच्चे रिसर्च लाइन में जाना चाहते हैं वो 4 साल डिग्री प्रोग्राम और साथ में बिना एमफिल के केवल एक साल के एमए प्रोग्राम कर रिसर्च कर सकेंगे। और जो नौकरी में जाना चाहते हैं वो केवल 3 साल डिग्री प्रोग्राम करेंगं। ये सारे प्रोग्राम मल्टी डिसिप्लिनरी होंगे।
वहीं, वीडियो के 21 मिनट 58 सेकेंड में सुना जा सकता है कि नई शिक्षा नीति में 10+2 के फार्मेट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। अब इसे 10+2 से बांटकर 5+3+3+4 फार्मेट में ढाला गया है। वहीं कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई दो चरणों में होगी जिसमें विषयों को चुनने की आजादी भी होगी।
हमने शिक्षा मंत्रालय के एजुकेशन डिपार्टमेंट में CBSE के संयुक्त सचिव के पीआरओ से बात की। उन्होंने हमें बताया कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से अभी तक 10 बोर्ड हटाने की कोई योजना नहीं बनाई गई है।
हमने शिक्षा नीति विभाग की राशि शर्मा से बात की। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि दसवी बोर्ड की परीक्षा वैसे ही चलेगी जैसे चल रही थी। अभी दसवीं की बोर्ड परीक्षा को हटाने की कोई योजना नहीं है।
पीआईबी ने भी ट्वीट के जरिए वायरल खबर को झूठा करार दिया और स्पष्ट किया कि एनईपी-2020 ने बोर्ड परीक्षाओं को खत्म नहीं किया है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को बंद नहीं किया है। वायरल खबर झूठी है।
Title:क्या नई शिक्षा नीति के तहत दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी?
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…