एक आदमी को चप्पल से पीटती महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इस महिला के शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पंचायत में मौलवी ने महिला का निकाह उसके सगे बेटे से करवा दिया। इतना ही नहीं, दावे के मुताबिक, मौलाना ने महिला के बेटे के साथ उसका हलाला करवाने का फतवा भी जारी कर दिया। जिसके बाद महिला ने सरेआम मौलवी की पिटाई कर दी।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मुस्लिम महिला के शौहर ने 3 तलाक देकर छोड़ दिया तो मौलवी ने पंचायत मे उस महिला का निकाह उसके सगे बेटे से करवा के हलाला करवाने का फतवा जारी कर दिया अपने सगे बेटे से निकाह-हलाला की बात सुन बहादुर महिला ने मौलवी को पीट दिया , कैसा मज़हब है रे ?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें जि सलाम के न्यूज पेज पर मिला। यहां पर वायरल वीडियो के साथ खबर छपी है। ये खबर 2 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था। प्रकाशित खबर के अनुसार झाड़-फूंक के बहाने इस मौलाना ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद युवती की मां ने पंचायत में मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी। ये मामला यूपी के मुरादाबाद का है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें नवभारत टाइम्स , दैनिक भास्कर, हिन्दुस्तान, अमर उजाला सहित कई मीडिया पेज पर वायरल वीडियो के स्क्रिनशॉर्ट के साथ खबर प्रकाशित मिली।
प्रकाशित खबरों के अनुसार ये मामला मुरादाबाद के अगवानपुर इलाके का है। झाड़ फूंक करवाने के लिए महिला अपनी बीमार बेटी को मौलाना के पास ले गई।
मौलाना ने महिला से कहा की उनकी बेटी पर भूत-प्रेत का असर है। महिला उसकी बात मान गई। फिर एक दिन मौलाना, महिला के घर गया और उसकी बेटी को एक अलग कमरे में ले गया। उसने परिवार के बाकी लोगों को कमरे से बाहर जाने को कहा। लेकिन जब काफी देर तक बीमार युवती कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी मां कमरे में पहुंच गई। मां ने बेटी को बदहवास हालत में पाया और देखा कि उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। महिला ने आरोप लगाया कि मौलाना ने उसकी बेटी के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ की। इसके बाद महिला ने हंगामा कर दिया ।
इसे लेकर पंचायत बैठाई गई और महिला ने इसी पंचायत में पंचों के सामने मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो एक साल पुराना यूपी के मुरादाबाद का मामला है जहां एक मौलवी ने एक बच्ची के साथ छेड़खानी की थी,जिसके बाद उस बच्ची की मां ने मौलवी को पीट दिया था। ये मामला बेटे के साथ निकाह या हलाला का नहीं था।वायरल दावा फर्जी है।
Title:क्या मौलवी ने जन्म देने वाली मां के साथ ही निकाह और हलाला करवाया? नहीं मामला छेड़छाड का था…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…