१० अप्रैल २०१९ को “एक बिहारी १०० पे भारी” नामक एक फेसबुक पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की गई | तस्वीर से शीर्षक में लिखा गया है कि “जय श्री राम #Vote4Bjp #NamoAgain” | तस्वीर में हम दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह को देख सकते है | उनके गले में एक भगवा रंग का दुपट्टा देखा जा सकता है | दुपट्टे के ऊपर ‘वोट फॉर बीजेपी और नरेन्द्र मोदी’ लिखा गया है | तस्वीर के ऊपर लिखा गया है कि “कमल का बटन दबाकर देश की तरक्की में भागिदार बने” | तस्वीर के माध्यम से यह दावा की जा रही है कि दीपिका और रणवीर सिंह भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए निकले है | तस्वीर को हमारे द्वारा फैक्ट चेक किये जाने तक ५४०० प्रतिक्रियाएं मिल चुकी थी | यह तस्वीर काफ़ी तेजी से साझा की जा रही है |
देश में आम चुनाव चल रहे है | जिस वजह से इस तरह की पोस्ट काफी वायरल की जा रही है | आजकल ऐसे काफ़ी पोस्ट दिखती है जहाँ तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जाती है | इसीलिए हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि….
जाँच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हम दीपिका व रणवीर की यह तस्वीर कई वेबसाइट पर संदर्भ हेतु इस्तेमाल करते हुए देख सकते है |
परिणाम से हम मातृभूमि की वेबसाइट पर पहुंचे | वेबसाइट पर १ दिसम्बर २०१८ को प्रकाशित की गयी खबर मिली | खबर के हैडलाइन में लिखा गया है कि दीपिका और रणवीर सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए गए | खबर में लिखा गया है कि नवविवाहित बॉलीवुड स्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए गए | खबर के साथ जोड़े द्वारा इस दर्शन की दूसरी कई तस्वीरें भी है | उन तस्वीरों में फेसबुक पर वायरल तस्वीर भी शामिल है | तस्वीरों को ध्यान से देखने से पता चलता है कि उनके गले का भगवा दुपट्टा उन्हें मंदिर में आशीर्वाद के तौर पर मिला | उस दुपट्टे पर वोट फॉर भाजपा और नरेन्द्र मोदी जैसा कुछ भी नहीं लिखा हुआ है |
हमें यह तस्वीर ३ दिसम्बर २०१८ को न्यूज़ १८ द्वारा प्रकाशित खबर में भी मिली | खबर के हैडलाइन में लिखा गया है कि नीचे दीपिका और रणवीर के शादी की कुछ बहुमूल्य क्षण के तस्वीरें दी गयी है | उपरोक्त तस्वीर के नीचे लिखा गया है कि ३० नवंबर, २०१८ को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में सेलिब्रिटी जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तस्वीरों के लिए पोज़ देते हुए |
खबर में प्रकाशित की गयी तस्वीर की अगर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के साथ तुलना की जाए तो हमें अंतर साफ़ नज़र आता है | मूल तस्वीर में दीपिका व रणवीर के गले में एक भगवा रंग का दुपट्टा है, जिसके ऊपर कुछ भी लिखा हुआ नहीं है | नीचे आप इस तुलना को देख सकते है |
दीपिका व रणवीर के गले में जो भगवा दुपट्टा है उसपर ‘वोट फॉर भाजपा और नरेन्द्र मोदी’ यह अक्षर फोटोशोप का इस्तेमाल कर जोडे गये है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त तस्वीर को गलत पाया है | तस्वीर में ‘वोट फॉर भाजपा और नरेन्द्र मोदी’ यह अक्षर फोटोशोप का इस्तेमाल कर मूल तस्वीर में जोड़े गए है | मूल तस्वीर दीपिका व रणवीर के मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन की है | वह दोनों भाजपा का प्रचार नहीं कर रहे है, जैसा कि दावा किया गया है |
Title:क्या दीपिका और रणवीर सिंह भाजपा का प्रचार करने निकले है ?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…