
हालही में किसान आंदोलन के चलते शाहीन बाग के आंदोलन में हिस्सा लेने वाली बिलकीस बानो की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी, जिसको लेकर बॉलिबूड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीटर पर किसान आंदोलन में शामिल हुई महिलाओं पर तंज कसते हुए एक विवादास्पद ट्वीट किया था। उनके इस ट्वीट का विरोध कई लोगों ने किया। बॉलिबूड अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी अप्रत्यक्ष रूप से उनके इस ट्वीट का विरोध किया था। इसी मामले को जोड़कर अभिनेता ऋतिक रोशन की एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। उस तस्वीर में आपको वे कुछ सिख लोगों से घिरे हुए नज़र आएंगे, उस तस्वीर में ऋतिक रोशन ने भी केसरी रंग का कपड़ा उनके सर पर बांधा हुआ है। तस्वीर के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक ऋतिक रोशन किसानों के समर्थन में किसान आंदोलन में भाग लेने गये हुए है।
वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,
“कंगना रनौत के भूतपूर्व प्रेमी आशिक ऋतिक रोशन पहुंचे किसान आंदोलन समर्थन में।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दैरान पाया कि वायरल हो रही तस्वीर 2018 से है जब मुंबई में ऋतिक रोशन गुरू गोविंद सिंह जी की वर्षगांठ के एक उत्सव कार्यक्रम में गये थे।
वायरल हो रही खबर की जाँच हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से की तो हमें इंटरनेट पर इस विषय में कोई भी समाचार लेख नहीं मिला। इसके पश्चात हमने वायरल हो रही ऋतिक रोशन की तस्वीर की जाँच गूगल रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की तो परिणाम में हमें बॉलिबूड स्पाई नामक एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला, जिसमें आप वायरल हो रही तस्वीर को देख सकते है। इस यूट्यूब वीडियो के शीर्षक के मुताबिक बॉलिवूड अभिनेता ऋतिक रोशन 2018 में गुरू गोविंद सिंह जी के जन्म वर्षगांठ के कार्यक्रम में गये थे। वीडियो में आपको ऋतिक रोशन के साथ उनके पिता राकेश रोशन भी नज़र आएंगे। यह वीडियो 6 जनवरी 2018 को प्रसारित किया हुआ है। इस वीडियो में आप वायरल हो रही तस्वीर को 3.58 से लेकर 5.06 मिनट तक देख सकते है।
आप नीचे दी गयी तूलनात्मक तस्वीर में वायरल हो रही तस्वीर व यूट्यूब वीडियो में दिख रही तस्वीर को देख सकते है।
तदनंतर अधिक जाँच करने पर हमें एक डेली सिख अपडेट्स नामक एक वैबसाइट पर एक लेख मिला जिसमें मुंबई में गुरू गोविंद सिंह जी के वर्षगांठ के कार्यक्रम की और भी तस्वीरें प्रकाशित की गयी है। उस लेख में लिखा है कि, ऋतिक रोशन व अन्य कई बॉलिबूड के अभिनेता गुरू गेविंद सिंह जी के 351वें जन्म की वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम में नज़र आए थे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत पाया है। वायरल हो रही तस्वीर 2018 की है जब अभिनेता ऋतिक रोशन गुरू गोविंद सिंह जी के जन्म वर्षगांठ पर मुंबई में एक उत्सव कार्यक्रम में गये थे।

Title:क्या ऋतिक रोशन किसानों के समर्थन में किसान आंदोलन स्थल पहुंचे ? जानिए सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
