Social

क्या 1917 में एक रुपये की कीमत 13 अमेरिकी डॉलर के बराबर थी? जी नहीं, जानिए सच

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि लगभग सौ साल पहले भारत के एक रुपये की कीमत 13 अमेरिकी डॉलर के बराबर थी। यानी कि भारतीय चलन अमेरिका से मजबूत था।

वायरल पोस्ट में आगे कहा गया कि 1947 में जब अंग्रैजों से आज़ादी मिली तब एक रुपये का भाव एक डॉलर हो गया। लेकिन स्वतंत्र भारत में खराब नीतियों की वजह से हमारा चलन कमजोर होता गया और अब 1 डॉलर की कीमत 74 रुपये हो गई है। 

वायरल पोस्ट में लिखा है कि, “1917 में हमारा 1 रुपया 13 डॉलर के बराबर था। वहीं आजादी के समय 1 डॉलार 1 रुपया के बराबर था। बादमें देश में एसे नेता और सरकार आयी जिनके खराब राजनीतियों के कारण हमसे नीचे रहने वाला डॉलच आज 74 रुये के बराबर हो गाय है।

(शब्दशः)

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत हमने वायरल हो रही दावे को गूगल में अलग अलग कीवर्ड से सर्च करने से की। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रथम विश्व युद्ध के दौरान यानी 1917 में पहली बार एक रुपये का नोट जारी की गई थी। हालांकि 1861 से भारतीय रुपया चलन में था पर तब वो चांदी के सिक्के के रूप में था। जब प्रथम विश्वयुद्ध शुरू हुआ तो चांदी को पिघलाना शुरू कर दिया गया। इसलिए 30 नवंबर 1917 में ब्रिटिशकालिन भारत में एक रुपये की नोट जारी की गई। 

1917 की बात करे तो तब एक रुपये का मूल्य 10.7 ग्राम चांदी के बराबर था।

उस वक्त तो भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था और ब्रिटिश पाउंड में व्यवहार होता था। भारतीय रिजर्व बैंक के वेबसाईटपर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वर्ष 1917 में एक रुपये का मूल्य 0.066 पाउंड के बराबर था। आसान आंकड़ो में बोले तो 15 रुपये का एक पौंड बनता था।

उस साल एक पाऊंड की कीमत लगभग 4.7 अमेरिकी  डॉलर के बराबर थी।  

गणित करेंगे तो पता चलेगा कि 1917 में एक रुपये का मूल्य दरअसल 0.3133 डॉलर हुआ करता था। यानी कि एक डॉलर माने 3.33 रुपये होते थे। 

इसका मतलब 1917 में भारतीय चलन अमेरिकी चलन से कमजोर था।

आरबीआई के अनुसार, 2014 के अंत तक एक रुपये का मूल्य  63.33 अमेरिकी  डॉलर था। 

निष्कर्ष: 

इससे पता चलता है कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। 1917 में एक रुपये की कीमत 13 डॉलर नहीं थी. उस वक्त एक रुपये का नोट 0.31 डॉलर के बराबर था।

Title:क्या 1917 में एक रुपये की कीमत 13 अमेरिकी डॉलर के बराबर थी? जी नहीं, जानिए सच

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

लॉकडाउन के दौरान का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हालिया हमले के दावे से वायरल …

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…

2 days ago

बांग्लादेशी सेना द्वारा दो लोगों पर कार्रवाई का पुराना वीडियो, भारतीय सेना की कार्रवाई का बताया जा रहा है

दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…

3 days ago

असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…

3 days ago

अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का यह इंटरव्यू नहीं,  स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से वायरल…

यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही  होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …

3 days ago

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

4 days ago

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …

4 days ago