सोशल मंचों पर पूर्व में भी अनिल उपाध्याय के नाम से अकसर कई लोगों के वीडियो वायरल हुए है। फैक्ट क्रेसेंडो ने कई बार ऐसे वीडियो का अनुसंधान कर उनकी सत्यता अपने पाठकों तक पहुंचाई है। इन दिनों सोशल मंचो एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो दावा कर रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय है।
वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
3600 करोड़ वाला किसान। इसे कहते है नसीब फूटना। यह दलाल है या किसान। काँग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय अनजाने में ही सही पर सच बोलही दिया। कह रहा है, “मैं अकेले 3600 करोड़ दे दूंगा, बस मोदी कानून वापस ले ले। दलालो। सुन लो, असली किसान क्यूँ मर रहा है? मोदी जी ने चोट कहाँ और क्यूँ मारी है अब पता लगा? इस वीडियो को इतना वायरल करो की ये पूरा हिन्दुस्तान देख सके।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा दावा सरासर गलत है। वीडियो में दिख रहे शख्स इंडियन नेश्नल लोक दल के नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला है। अनिल उपाध्याय के नाम का कांग्रेस में कोई विधायक नहीं है।
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल इनवीड- वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से की, परिणाम में हमें यही वीडियो सिरसा न्यूज़ द्वारा उनके फेसबुक पेज पर प्रसारित किया गया है। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “चौधरी अभय सिंह चौटाला का बयान मोदी सरकार मुझसे ले ले ₹3600 करोड़ लेकिन काले करोड़ वापस ले ले।” यह वीडियो 26 दिसंबर 2020 को प्रसारित किया गया था।
इसके बाद उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने चौधरी अभय सिंह चौटाला के आधिकरिक फेसबुक पेज को खंगाला। उसमें हमको 26 दिसंबर 2020 को उनके द्वारा प्रसारित किया गया एक वीडियो मिला। उसके शीर्षक में लिखा है, “पलवल किसान धरने पर किसान भाइयों के साथ! मजबूती से लड़ेंगे ओर जीतेंगे। किसान एकता जिंदाबाद|”
इसके बाद हमने ये जानने की कोशिश की कि कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय कौन है।
हमने सबसे पहले इंटरनेट पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें किसी भी वेबसाइट या समाचार लेख में कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय नामक शख्स नहीं मिला। तदनंतर हमने MyNeta.info के वेबसाइट पर कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय को खोजा तो हमें MyNeta डेटाबेस पर अनिल उपाध्याय नामक कोई भी कांग्रेस विधायक नहीं मिला।
इसी नाम से हमें दो व्यक्तियों के प्रोफाइल मिले, पहला- जोधपुर के एक बी.एस.पी नेता डॉ. अनिल उपाध्याय, जिन्होंने 2018 में राजस्थान से चुनाव लड़ा था| दूसरा प्रोफाइल लखनऊ से निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार उपाध्याय, जिन्होंने 2007 और 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा था|
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि वीडियो के साथ वायरल किया जा रहा उपरोक्त दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे शख्स इंडियन नेश्नल लोक दल के नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला है। अनिल उपाध्याय नाम का कांग्रेस में कोई विधायक नहीं है।
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
१.शिवसेना के पोस्टर का रंग बदलकर उसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
२.क्या पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध के साथ-साथ हिंदी भाषा का भी विरोध हो रहा है? जानिये सच
३.झारखण्ड में लड़की पर हमला करने के एक पुराने वीडियो को लव जिहाद के नाम से फैलाया जा रहा है |
Title:काल्पनिक चरित्र विधायक अनिल उपाध्याय के नाम से फिर फैला एक नया भ्रम।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…