अभिनेता चंद्रशेखर का निधन जून 2021 में हुआ था।
‘रामायण’ सीरियल में आर्य सुमंत का किरदार निभाने वाले अभिनेता चंद्रशेखर के निधन की खबर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि चंद्रशेखर का 28 अगस्त को 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स लिख रहे हैं- आज रामानंद सागर की रामायण में आर्य सुमंत का किरदार निभाने वाले चंद्रशेखर का आज 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया… रामायण में जब श्रीराम को वनवास मिला तो अयोध्या से वन तक श्रीराम इनके ही रथ में गए थे… भगवान इनकी आत्मा को शान्ति दे…
यह पोस्ट फेसबुक पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कीवर्ड्स से सर्च किया। हमें 16 जून 2021 को टीवी-9 हिंदी में प्रकिशित खबर मिली। खबर के मुताबिक, रामायण में आर्य सुमंत का किरदार निभाने वाले चंद्रशेखर का निधन जून 2021 को मुंबई में हुआ था।
चंद्रशेखर के बेटे अशोक ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा कि पिता जी नींद में ही चल बसे। उन्हें स्वास्थ से जुड़ी कुछ दिक्कतें नहीं थी। वह गुरुवार को अस्पताल में एक दिन के लिए एडमिट हुए थे। हम उन्हें अस्पताल से घर लेकर आ गए थे और घर में उनके लिए सारी सुविधाएं थी जैसे ऑक्सीजन और बाकी की जो भी जरूरत थी।
चंद्रशेखर टीवी एक्टर शक्ति अरोरा के दादा भी हैं। शक्ति कई बार अपने दादा के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं।
बता दें कि चंद्रशेखर ने 250 से अधिक फिल्मों और टीवी शो में काम किया था। उनकी बतौर हीरो पहली फिल्म सुरंग (1953) थी। इसके अलावा वह फिल्म गेटवे ऑफ इंडिया, फैशन(1957), बरसाद की रात(1960) जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि ‘वायरल पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। अभिनेता चंद्रशेखर का निधन हाल ही में नहीं; बल्कि 16 जून 2021 को हुआ था।
Title:रामायण’ में आर्य सुमंत का किरदार निभाने वाले अभिनेता के निधन की पुरानी खबर फिर से वायरल
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…