Social

पुरानी तस्वीरों को हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए बम धमाके से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

ये तस्वीरें पुरानी है। इनका वर्तमान में छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों ने किये बम धमाके से कोई संबन्ध नहीं ।

हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इन तस्वीरों में दिख रहे दृश्य इस हमले को दर्शा रहे है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “सभी देशवासी IED विस्फोट नक्सली हमले में गंभीर रूप से घायल तीन SSB जवानो के शीघ्र ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें I 14.01.2022 को छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली हमले में 3 जवान घायल, टारगेट कर ब्लास्ट किए गए 2 IED I #SSB के जवान प्रस्तावित नए रेलवे ट्रैक के निर्माण में लगे कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे I नक्सली इस इलाके में सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के खिलाप है I”

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने इन तस्वीरों की जाँच करने के लिए सभी को गूगल रीवर्स इमेज सर्च किया और उनकी सच्चाई जानने की कोशिश की।

  1. पहली तस्वीर

14 नवंबर 2018 को इंडियन एक्प्रेस में यह तस्वीर प्रकाशित हुई थी। उसमें दी गयी जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों को ले जा रही बस पर माओवादियों ने हमला किया था। ये तस्वीर तब की है।

आर्काइव लिंक

  1. दुसरी तस्वीर

आगे बढ़ते हुएहमने पाया कि दूसरी तस्वीर भी इसी घटना की है। इस तस्वीर को हमने झी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के वैबसाइट पर 14 नवंबर 2018 को प्रकाशित पाया।

आर्काइव लिंक

  1. तीसरी तस्वीर

यह तस्वीर हमें 27 अगस्त 2013 को मेल टुडे के वैबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। इसमें दी गयी जानकारी में लिखा है, यह तस्वीर उड़ीस के कोरापुट जिले में माओवादियों ने किये विस्फोट के समय की है। 

आर्काइव लिंक

  1. चौथी तस्वीर

इस तस्वीर को हमने imgur.com पर स्टार वॉर्स कि फिल्मों में दिखाये गये दृश्य की तस्वीरों के साथ प्रकाशित पाया। यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें Robert D Jason नामक एक चैनल पर 30 मार्च 2013 को एक वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें हम इस तस्वीर में दिखाये गये दृश्य को देख सकते है। इसके साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक ये रीटर्न ऑफ जेडी (एपिसोड IV) 1983 फिल्म का दृश्य है।

आर्काइव लिंक

  1. पांचवी तस्वीर

यह तस्वीर हमने 7 मार्च 2016 को इंडियन एक्प्रेस के वैबसाइट पर प्रकाशित किया हुआ पाया। ये तस्वीर छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई मुठभेड़ की है। इसमें सी.आर.पी.एफ की कोबरा बटालियन 208 के तीन जवान शहीद हुये थे।

आर्काइव लिंक

  1. छठी तस्वीर

इस तस्वीर को टाइम्स ऑफ इंडिया ने 20 मई 2018 को प्रकाशित किया था। ये छत्तीसगढ़ के डांटेवाडा में नक्सलवादियों ने किये आ.ई.डी ब्लास्ट के बाद की तस्वीर है। इसमें एक अधिकारी विस्फोट के बाद उस जगह का निरीक्षण कर रहे।

आर्काइव लिंक

  1. सातवी तस्वीर

यह तस्वीर टाइम्स ऑफ इंडिया के वैबसाइट पर 11 नवंबर 2018 को प्रकाशित की हुई मिली। 8 नवंबर 2018 को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक आई.ई.डी विस्फोट किया था। उसमें चार नागरिक और एक सी.आई.एस.एफ जवान शहीद हो गए थे। और ये तब की तस्वीर है।

आर्काइव लिंक

  1. आठवीं तस्वीर

ये 13 जनवरी को इंडिया.कॉम पर प्रकाशित की हुई मिली। इसके साथ दी गई जानकारी में लिखा है कि छत्तीसगढ के नारायणपुर जिले के ओरछा क्षेत्र में नक्सवादियों ने 12 जनवरी को विस्फोट किया। उसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सी.ए.एफ) की 16 वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गये व उन्हें बहकर इलाज के लिये रायपुर ले जाया गया। आपको बता दें कि ये तस्वीर हालही में हुये हादसे की है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीरों के साथ किया गया दावा गलत है। एक  छोड़कर सारी तस्वीरें पुरानी है। इनका हालही में छत्तीसगढ़ में हुये नक्सलवादी हमले से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:पुरानी तस्वीरों को हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए बम धमाके से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

5 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

12 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

12 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago