False

ये तस्वीरें फीफा विश्व कप के दौरान जापान के ड्रेसिंग रूम की नहीं है।

ये तस्वीरें इस साल मार्च में हुये इटली और उत्तर मैसेडोनिया के बीच हुई मैच के बाद, इटली के ड्रेसिंग रूम की है।

फीफा विश्व कप को जोड़कर कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा की जा रही है। उनको शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फीफा विश्व कप में हुई जापान की मैच के बाद का है। कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें कोस्टा रिका के खिलाफ हुई मैच में जापान की हार के बाद उनके ड्रेसिंग रूम को किये गये तहन-नहस के बाद की है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “कोस्टा रिका मैच के बाद जापान का ड्रेसिंग रूम।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इन तस्वीरों की सच्चाई हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही तस्वीरें मिरर की वेबसाइट पर इस साल 29 मार्च को प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि ये तस्वीरें इटली के पलेर्मो में हुई उत्तरी मैसेडोनिया के साथ विश्व कप प्ले-ऑफ मैच के बाद इटली के ड्रेसिंग रूम का दृश्य है। इस मैच में उनकी हार हो गयी थी। इसमें यह भी बताया गया है कि ये तस्वीरें वायरल होने के बाद इटली के टीम के कप्तान लियोनार्डो बोनुची ने ड्रेसिंह रूम की इस हालत के लिये टीम की ओर से माफी मांगी थी। 

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें 28 मार्च को अपलोड किये गये एक यूट्यूब चैनल पर इटली के ड्रेसिंग रूप का वीडियो मिला। उसमें भी आप वायरल हो रही तस्वीरों के देख सकते है। उसके साथ दी गयी जानकारी में भी यही लिखा है कि उत्तरी मैसेडोनिया से हारने के बाद इटली के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम को खराब कर दिया। इसमें 0.31 मिनट के बाद से वायरल तस्वीरों को देखा जा सकते हैं।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। ये तस्वीरें फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जापान के ड्रेसिंग रूम की नहीं है। ये तस्वीरें इस साल मार्च में हुई इटली और उत्तरी मैसेडोनिया के बीच हुई विश्व कप की मैच के बाद का है। ये तस्वीरें इटली के ड्रेसिंग रूम की है।

Title:ये तस्वीरें फीफा विश्व कप के दौरान जापान के ड्रेसिंग रूम की नहीं है।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

12 hours ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

1 day ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

2 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

2 days ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

2 days ago